वो अब मेरी गलतियां नहीं बताते हैं मुझे
शायद उन्होंने मुझे अपना मानना छोड़ दिया-
https://www.facebook.com/amit.todi.10
Being intelligent is best,
Being intellectual with intelligence is awesome,
But the ultimate combination is being intellectually intelligent with creativity.-
खुशियों की आस में ग़म सजाकर बैठी है..
नादानियां बहुत है कमबख्त इस प्यार में !
अजब जिंदगी है इन रातों की भी जनाब..
अंधेरों में जीती हैं, उजालों के इंतजार में !!-
कलम मेरी ये नादां है, तेरी यादों के संग लिखती
भावना दिल में जगती है, बाजारों में नहीं बिकती
हो जिस्मों में भले ही दो, नाम दुनिया अलग समझे
वो तुम ही हो जो मैं दिखता, वो मैं ही हूं जो तुम दिखती-
जो कही नही थी उसने कभी, उन बातों में खो जाता हूं
मुकम्मल जो हो न सकी, उन मुलाकातों में खो जाता हूं
ढूंढ रहा हूं रोज खुदको, अब जाने कहां गुम हूं मैं
कभी जज्बातों में, तो कभी खयालातों में खो जाता हूं-
रखना खामोश तुम जवाबों को अपने..
सच बोलना इस जमाने में कसूर है !
इस वक्त को थोड़ा वक्त तो दो जनाब
ये वक्त भी सही वक्त देता जरूर है !!-
वो इंसा भी क्या इंसा जिसमें जज्बात ना हो
आइने में देखे मगर, खुदसे मुलाकात ना हो
बैठा हैं लेकर सवालों का पिटारा संग अपने
मगर खबरदार, कभी उनसे सवालात ना हो-
खुशनसीब है वो दर्द जो आंसू के संग बह जाते हैं,
बदनसीब कसक तो बस कसक बनकर रह जाती है !
हर बार जज्बात मोहताज नही होते है शब्दों के,
खामोश रहकर भी आँखें बहुत कुछ कह जाती है !!-
कैसे बताऊं कि कितने खास हो तुम..
मैं जिदंगी और सांसों की तलाश हो तुम !
सेहराओं में मिल जाए पानी जिस तरह..
मेरी तड़पती हुई वही प्यास हो तुम !
रेत के आशियाने में जो बगिया सजाता..
उस बागबान की अधूरी तलाश हो तुम !
वो जिसे खोजती है रात अमावस की..
उस हसीन चांद सा एहसास हो तुम !
उड़ान के पंखों को ख्वाइश दी जिसने.
एक अदने से परिंदे का आकाश हो तुम !
पावन हो जाएगी ये जिंदगानी मेरी..
बन जाऊं मैं वेद, गर मेरे व्यास हो तुम !
और क्या बताऊं कितने खास हो तुम..
मैं हूं तेरी प्रिये, और मेरे सुहास हो तुम !!-
बस एक ही चीज तो जीवन में सुनिश्चित है,
वो आने वाला पल आने तक अनिश्चित है !!-