Amit Todi  
4.2k Followers · 731 Following

Do visit my facebook link.
https://www.facebook.com/amit.todi.10
Joined 12 June 2020


Do visit my facebook link.
https://www.facebook.com/amit.todi.10
Joined 12 June 2020
YESTERDAY AT 9:20

गुम हो गई है महक फूलों की, है रंग भी कुछ उदास
ये खाली बाग–तन्हा झूले, अजब मलाल लिए बैठे हैं
तैरती है कागज की कश्तियां भी मोबाइल के गेम मे
और कमबख्त बादल, बरसने का ख्याल लिए बैठे हैं

-


2 MAY AT 10:07

सूने हो सोने के महल, इससे बड़ी सजा ही क्या है
बिक गया गर जमीर तुम्हारा, सोचो फिर बचा ही क्या है

-


1 MAY AT 9:08

संघर्षों के साथ जीना ही तो जीना है साहब,
उसकी क्या जिंदगी जो सवालों से ऊब गया..
मूंद कर आंखें अपनी वो नजरें फेर लेता हैं,
और बेखबरी से कहता है की सूरज डूब गया ।

-


23 APR AT 9:19

कितने नाखुश होते हैं हम इस जिंदगी के सफर से..
हर बार बस यूं ही उम्र की पैमाईश करते हैं !
जब बच्चे थे तो चाहते थे जल्दी से बड़ा होना..
अब बड़े होकर फिर से बचपन की ख्वाइश करते हैं !!

-


21 APR AT 8:29

नासाज है तबियत मेरी, जरा आज तुम आराम कर दो
रोज करती है सारी दुनिया, तुम भी यही काम कर दो
बड़ा सुकून मिलता है, इस दर्द–ओ–गम को सहने में
फिर चुन लो एक नया जख्म, और उसे मेरे नाम कर दो

-


7 APR AT 18:24

बड़ा अजीब शब्द है ना ये 'SORRY' भी
जो हर बार अपना वजन बदल लेता है
सुनने के समय बहुत ही हल्का होता है
और बोलते समय बहुत भारी बन जाता है

-


4 APR AT 9:54

जो खुद–ब–खुद मिले वही सम्मान है जनाब
मांगने पर तो दुनिया उसे भीख समझ लेती है

-


31 MAR AT 10:16

देखो वक्त ने फिर एक नया छल कर दिया
कल ने आकर इस आज को कल कर दिया

-


28 MAR AT 7:54

काश जिंदगी में कुछ बेशर्त रिश्ते, इस तरह बन जाए
जो दुख का कारण ना पूछे, बस हंसी की वजह बन जाए

-


27 MAR AT 8:53

यादों के गलियारों में..

दिख पड़ती है एक रोशनी फिर घनघोर अंधियारों में,
की हवा कहां कैद होती है, इन दरों में–दीवारों में !
कुछ हैं अधूरे ख्वाब जो अधूरे ही अच्छे लगते हैं,
सारी दुनिया तो नही छपती, रोज यहां अखबारों में !
बड़ी मुश्किलों से सम्हाल रखा है किरदार को मैने,
बहुत सस्ते अब बिकते है, अब ईमान इन बाजारों में !
बैठकर खुदसे मुलाकात की फुरसत किसे है यहां,
जाने कहां सब भाग रहे है, दुनिया की रफ्तारों में !
जख्म जुबां भी बड़े गहरे दे जाती है आजकल जनाब,
नही मिलती है ऐसी धार, यहां तो किसी तलवारों में !
जो जिंदा हैं वही तैरकर एक मंजिल को तलाशते हैं,
फेंक देता है समंदर भी, इन लाशों को किनारों में !
मेरे नाम में भी अब एक अधूरापन सा लगता है मुझे
एक हिस्सा शायद छूट गया, है यादों के गलियारों में!!

-


Fetching Amit Todi Quotes