एक परवाह ही बताती है की ख्याल कितना है,
वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तों में!-
Amit Sinha
(Amit Sinha)
20 Followers · 7 Following
The best of me is yet to come....
Joined 9 July 2017
8 JUN 2021 AT 19:53
8 JUN 2021 AT 19:50
लाजमी है उसका मुझे यूँ हर पल नजर अंदाज़ करना,
उसके लिए खुद को नजर अंदाज़ करना भी मैंने ही तो शुरू किया था !!-
6 JUN 2021 AT 19:41
अपनापन तो हर कोई दिखाता है
लेकिन अपना कौन है ये बस वक़्त बताता है !!
-
6 JUN 2021 AT 0:13
हर लम्हा तेरे साथ त्यौहार सा लगता है
और तेरे बिन ये दिल बीमार सा लगता है-
15 MAY 2021 AT 9:28
जो पानी से नहाते है वो सिर्फ लिबास बदल सकते है
लेकिन जो पसीने से नहाते है वो इतिहास बदल देते है
-
29 MAR 2021 AT 7:16
आज जो रंग छुटाना खुद पर से,
कुछ शिकवे भी भुला देना,
जो यार कभी छूटे थे, उन्हें गुजिया के बहाने घर वापस बुला लेना,
थोड़ा गुलाल लेकर हाथों में, दिल से उन्हें गले लगा लेना
हैप्पी होली !!-
28 MAR 2021 AT 9:42
उस चाँद के गुलाबी चेहरे पे थोड़ा सा रंग लगा देते,
तुम जो पास होती तो हम भी अपनी होली मना लेते !-