Don't fear , To make a new Relation
Don't fear , To build your dream
Don't fear, To speak about the wrong and Right
Because the world is not for the silent people
World is like a School ...You learn here everytime
If you fail , you try again
If you passed , then do it more hard working ...-
कभी कुछ अल्फ़ाज़
अधूरे ही अच्छे लगते हैं
पढ़ने पर जैसे झूठे हो
लेकिन समझने पर सच्चे लगते हैं
एक बार
एक बात
बरसात में कोई भीगी रात
बात करते कभी
नौजवान सी
और देखने में बिल्कुल बच्चे लगते हैं
कभी कुछ अल्फ़ाज़
अधूरे ही अच्छे लगते है ...-
भाई बहन का ऐसा रिश्ता
जग में सबसे निराला है
जिन भाईयो की होती हैं बहन
वो भाई तकदीर वाला है।
अपनी जिंदगी में कभी कुछ करो या ना करो
लेकिन बहनों की इज्जत हमेशा करना सीख जाओ
आज उन लड़कों से पूछो कि उन पर क्या बीत रही होगी जिनकी बहन नहीं होती हैं
आप चाहे जितना चाहो अपनी बहनों से लड़ाई कर लो
लेकिन आज का दिन बता देता है कि उनकी अहमियत क्या है ।।-
Old stories also describe
A message in the past
When we realise that old stories
Is old,means our thought is old ।।-
कुछ करने का
एक जनून मिले
कुछ मिले या ना मिले कोई
ग़म नहीं
एक छोटा सा आपके दिल
में एक रूम मिले ।।।-
(कैसे कहूं )
रंग बिरंगे मेरे सपने
दूर हो गए मेरे अपने
अब हाल बेहाल है
ये सब कैसे कहूं
लोग मिलते हैं राहों में
बिछड़ने के लिए
साथ चलते हैं कुछ दूर
फिर छोड़ जाते हैं साथ
होकर मजबूर
ये सब अब कैसे कहूं
दुनिया में अक्सर ये सबके साथ होता है
हर कोई किसी ना किसी को तो खोता है
वो पाना और वो खौना
अब कैसे कहूं
अब हमने भी ये बात ठान ली है
सबसे ये बात जान ली है
कोई किसी का नहीं होता बिना मतलब के
सबकी सूरत अब पहचान ली है
लेकिन ये सब अब कैसे कहूं
कैसे कहूं..
-
जो आपको ये हौसला देती हैं
की हिम्मत बनाए रखना
मेरे बाद उजाला जरूर होगा-
दहेज ना लाने वाली लड़की का
ससुराल में सम्मान नहीं होता
अगर लड़के की सरकारी नौकरी
ना हो तो उसका ससुराल में सम्मान नहीं
होता
ये खुले समाज वाली सोच है
जहा सब ढोंग करते हैं कि हम तो दहेज नहीं लेंगे
लेकिन आखिर में घूमा फिरा कर आते वहीं है
उपभोक्ता वाद की संस्कृति है
सबको अपनी सोच की स्वीकृति है...
-
मन तो हवा में उड़ा जा रहा है
कान में इयरफोन लगाकर
गुरु रंधावा के सोंग सुने जा
रहा है
तिनका तिनका ख्वाब जोड़कर
एक सपना बुने जा रहा है
मन तो जैसे उड़ा जा रहा है
रात में पूरी किताब याद कर
खुद ही सुने जा रहा है
मन तो हवा में......-
धूप से घिरे हुए हम
और पसीने से नहाएं है
चारो तरफ गर्मी गर्मी
और हो रही हाए हाए है
अप्रैल के इस महीने में
मौसम का रंग तो देखिए
हो रहा इंसान कैसे तंग तो देखिए ...
-