amit shrivastava   (अमित श्रीवास्तव ('अनंत'))
54 Followers · 76 Following

विचारों का लेखन मेरी कलम से....…......…..
Joined 14 January 2019


विचारों का लेखन मेरी कलम से....…......…..
Joined 14 January 2019
27 AUG 2022 AT 22:33

**कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्तों का कोई मोल नहीं ये बनते बस मुकद्दर से, इन्हें संजोकर निभाना सीखो**

-


18 AUG 2022 AT 18:01

" जिंदगी एक सफर है,आपकी सोच और समझ पर निर्भर है कि ये सफर सुहाना बनाना है, या उलहाना बनाना है क्योंकि एक ग़लत सोच जिंदगी के सफर को डगमगा सकता है "

-


17 DEC 2021 AT 15:53

'' काम छोटा हो या बड़ा सोचने से अच्छा शुरू आत करें , बड़ा अपने आप हो जाएगा आपकी मेहनत से इसलिए शुरू आत तो करें ।।''

-


9 DEC 2021 AT 20:29

॥ दूरियां तब तक माईने नहीं रखती ,जब तक एहसास बना हो, रास्ते तब तक नहीं बदलते जब तक चाहत एक हो।।

-


3 MAY 2021 AT 19:22

" वक्त थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन सफर नहीं, थोड़ा थम, थोड़ा सजग ,थोड़ा सहज बन, एे मानव तेरे लिए कुछ भी न मुमकिन नहीं, ये धूप-छाँव के पल है धैर्य रख जीत तेरी होगी इसमें कोई संदेह नहीं "

-


8 APR 2021 AT 11:07

" हवा के शोर के साथ गुरूर मत करो, जब शोर शांत होता है तो बीरानी छा जाती है,गर है गुरूर तो हवा के शीतल गुण से करो जो महकती भी है और मुस्कराती भी है "

-


21 FEB 2021 AT 15:19

" देखकर उनके चेहरे को रौनक आ जाती है, और वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है , कहने को वाकिफ है हमसे, और खामोशी को रूखसियत समझ बैठते हैं "

-


1 FEB 2021 AT 8:35

" जीवन में भीड़ के साथ मत चलो, बल्कि भीड़ में चलो और कोशिश करो ,कि ये चेहरा एक दिन ध्रुव तारा बनकर उभरे"

-


21 JAN 2021 AT 22:25

🏵 मत डगमगा आत्मविश्वास को, आँधियों के भी हौंसले बुलन्द होते हैं , अडिग स्थिर बन चट्टान की तरह फिर तूफां भी पस्त नजर आते हैं 🏵

-


14 JAN 2021 AT 1:17

🏵 खामोश सी उलझने एक इशारा करती है, हो जाओ तैयार उड़ान भरने में, हो जाओ तैयार एक नये सफर पर चलने में, क्योंकि मंद पवन की लहर कभी किसी का इंतजार नहीं करती है 🏵

-


Fetching amit shrivastava Quotes