**कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्तों का कोई मोल नहीं ये बनते बस मुकद्दर से, इन्हें संजोकर निभाना सीखो**
-
" जिंदगी एक सफर है,आपकी सोच और समझ पर निर्भर है कि ये सफर सुहाना बनाना है, या उलहाना बनाना है क्योंकि एक ग़लत सोच जिंदगी के सफर को डगमगा सकता है "
-
'' काम छोटा हो या बड़ा सोचने से अच्छा शुरू आत करें , बड़ा अपने आप हो जाएगा आपकी मेहनत से इसलिए शुरू आत तो करें ।।''
-
॥ दूरियां तब तक माईने नहीं रखती ,जब तक एहसास बना हो, रास्ते तब तक नहीं बदलते जब तक चाहत एक हो।।
-
" वक्त थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन सफर नहीं, थोड़ा थम, थोड़ा सजग ,थोड़ा सहज बन, एे मानव तेरे लिए कुछ भी न मुमकिन नहीं, ये धूप-छाँव के पल है धैर्य रख जीत तेरी होगी इसमें कोई संदेह नहीं "
-
" हवा के शोर के साथ गुरूर मत करो, जब शोर शांत होता है तो बीरानी छा जाती है,गर है गुरूर तो हवा के शीतल गुण से करो जो महकती भी है और मुस्कराती भी है "
-
" देखकर उनके चेहरे को रौनक आ जाती है, और वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है , कहने को वाकिफ है हमसे, और खामोशी को रूखसियत समझ बैठते हैं "
-
" जीवन में भीड़ के साथ मत चलो, बल्कि भीड़ में चलो और कोशिश करो ,कि ये चेहरा एक दिन ध्रुव तारा बनकर उभरे"
-
🏵 मत डगमगा आत्मविश्वास को, आँधियों के भी हौंसले बुलन्द होते हैं , अडिग स्थिर बन चट्टान की तरह फिर तूफां भी पस्त नजर आते हैं 🏵
-
🏵 खामोश सी उलझने एक इशारा करती है, हो जाओ तैयार उड़ान भरने में, हो जाओ तैयार एक नये सफर पर चलने में, क्योंकि मंद पवन की लहर कभी किसी का इंतजार नहीं करती है 🏵
-