I am not a villain
But
यहाँ हीरो बनके कोई फायदा नहीं है 😎😎-
Birth 3 june
यार अगर आपको कुछ पाना है
तो ये सोचो आप क्या खो सकते हो
क्युकी
कुछ खोने के बाद ही कुछ मिलता है
ये लाइफ है यारो यहाँ सबकुछ नहीं मिलता-
अनजाने लोग जब मिलते है
मन घबराता है
लेकिन
धीरे धीरे यही मन
उससे हमसफ़र बना लेता है-
आज दिन की शुरुवात कुछ ऐसी हुई मेरी
दिल ने कहा मुझसे
जिसे तूने बसाया है दिलसे
अब क्या बताओ यार
अब मजा आ रहा है
धक धक करने में
❤️❤️-
माना की दिल समुंदर है मेरा
लेकिन आपकी कसम
मछली एक भी नहीं है
🤣🤣
लगता है सिंगल ही मरूंगा-
मेरे पे लाखो शहज़ादी फ़िदा है
लेकिन में खुद एक चुड़ैल के कबजे में हूँ 😂
हाय रे मेरी किस्मत
दोस्त कभी जल्दबाजी मत करना ❤️-
जानम समझा करो यार
प्यार करते हो तो कहा करो यार
उसकी जो मर्ज़ी हो
कम से कम अपनी मर्ज़ी तो किया करो यार-
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!
-
मुझसे मोहब्बत कर लो वरना सज़ा दूँगा,
कमर से पकड़ूँगा ओर सीने से लगा लूँगा !!
-
अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये, जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है, क्यूँकि रिश्तों में विश्वास और मोबाईल में नेटवर्क ना हो, तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं !!
-