कृष्ण :- कैसे भूल सकता हूँ उस नाम को, जिस नाम के बाद, मेरा नाम आता है
राधा :- मेरे नाम के बाद जो नाम आता है, मेरी किस्मत और विश्व विधाता है-
★ YQ Joining Date 15|June|2017★
👉Writer 😊
👉Spot Writer 😘
👉PartTime Poet 😉
👉... read more
★ प्रेम का रेखाचित्र ★
प्रेम एक भाव है, जो किसी भी जीव को किसी भी जीव से हो सकता है। यह भाव जीव के स्वभाव से उत्प्न्न होता है। वह स्वभाव जीव के चरित्र से जन्मता है। चरित्र के निर्माता जीव स्वयं होता है। जीव का निर्माण उस परमात्मा द्वारा निर्धारित किये गए माध्यम से होता है। और उस माध्यम को माता-पिता कहते है।-
दिल को मुहब्बत के धागों से, आज चलो रफ़ू करदें
दिल के तमाम ज़ख़्मो को, इश्क़ ए मरहम से छू करदे-
Trust is the second part of attraction, when ever you need answer of your heart's question from your mind, then trust is most important thing to share your Valuable Words with anyone else.
-
तलाश उसकी नही जो सबका है
तलाश उसकी है, जो मेरा हुआ तो किसी का न हो.-
रहने को तो वक़्त बहुत था, फिर भी तलाश नही की
तू इतना पास था मेरे, फिर किसिपे मैं विश्वास नही की-
मेरे लहू का कतरा कतरा, उनके लहू का हिसाब है
माँ-बाप ही मेरी जीवनी, और वही पुराणी किताब है-