#विचार
रात के अँधेरे में, एक रोशनी दिखाई देती है,
फ़ूलों पर बैठी चाँदनी, क्यों चेहरा छुपा लेती है,
पत्तों पर बरसते, उस घने उजाले में,
वो मीठी खुशबु, कैसे मन को बहला देती है...
-
➡️Delhi Boy of 23🚶
➡️Youtuber - Amit Ek Shayar
➡️Ins... read more
#विचार
सफर लंबा और इतिहास पुराना है, हर आने वाला इंसान किसी की जिंदगी में अनजाना है,
जो साथ ना निभा रहे हैं वो पास आ रहे है, जिनसे कोई शिकवे नहीं फिर वो क्यों दूर जा रहे है...-
#विचार
कोई कितनी कोशिश करे, दूर ना मुझसे जा पाएगा,
अभी समझ आए तो ठीक, नहीं तो वक़्त रहे भी ना समझ पाएगा...-
#विचार
हकीकत से तो, मैं भी ना मुहँ मोड़ पाया हूँ,
जिसे चाहा खुद से ज्यादा, उसे भी पीछे छोड़ आया हूँ...-
#विचार
आज कुछ अलग लिखते है, किसी के लिए थोड़ी फ़िक्र लिखते है,
दोस्ती के रिश्ते पल में नहीं बनते है, कुछ लोग इस रिश्ते से जलते है,
ये दोस्ती के रिश्ते यू बाजारों में ना बिकते है, इसलिए ये जिंदगी भर टिकते है...-
#विचार
जिंदगी में कभी किसी को, एक और मौका सोच समझ कर देना,
जो पहली बार रिश्ता ना निभा पाया, वो दूसरी बार क्या निभाएगा... 😁😁-
#विचार
जवाब देने और बात करने में, बहुत अन्तर है,
जिंदगी में प्यार करना, बाप रे बाप बहुत भयंकर है...-
#विचार
मेरी फ़िक्र इतना करती है, बातों में जिक्र मेरा करती है,
दोस्ती ही इतनी गहरी है, जो हर पल मुझ पर वो जान मरती है...-
#विचार
तेरी हर एक अदा पर, मैं वारां जावां,
तेरी हर एक बात पर, मैं तुझसे हार जावां,
तेरे बिना मेरी साँस, रुक-रुक कर है चलती,
क्योंकि मेरी जान, सिर्फ तुझमे है बस्ती...-
#विचार
तेरे संग जिंदगी का लम्हा, हसीन लगने लगा है,
तेरी यारी ने मुझको, कुछ ऐसे फ़ना किया है,
बातें ये तेरी अब, दिल से जुड़ने लगी है,
दोस्ती ये तेरी मेरी, रोज आगे बढ़ने लगी है...
-