किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा।-
*परहेज़ किया कीजिये ,*
*लत लग गयी तो हमारे सिवा कही सुकून ना
मिलेगा........... read more
Drive As Fast As U Can on a Highway……..
But U Will Always Find Some One Ahead of U !!!
So is the Situation In Our Life Too !!!
Be Patient n Enjoy the Journey.….👌👍
U Can't Get Ahead of Everybody...!!!
"Live ur Life..Love ur Life."
-
It is Very Easy to Lose Someone by Saying a Lie….
But it’s Very Difficult to Get Back d Same Person by Saying Thousands of Truth & Convincing….
Be Truthful Life will Always be Very Beautiful “Now & Then”…-
जीवन महत्वपूर्ण है... इसे देखे, महसूस करे,पूरी तरह से जीयें और अपने सपनों की पूर्ति करें। मैं आप सब को नए साल के तोहफे में देना चाहता हूँ... नयी आशा, नया विश्वास नयी सोच, नया ख्वाब , वो खुशी जो सबसे प्रिय हो, वो शक्ति जो आपके ख़्वाबों को पूरा कर सके । आप सभी की जिंदगी जोश, लगना जुनून और कुशलता भरी हो।
छुएं तो पत्थर को पारस बना दे और करें कुछ ऐसे काम की स्वयं को एक उद्धरण बना दें। इन्ही दुआओं के साथ आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!-
जीवन महत्वपूर्ण है... इसे देखे, महसूस करे,पूरी तरह से जीयें और अपने सपनों की पूर्ति करें। मैं आप सब को नए साल के तोहफे में देना चाहता हूँ... नयी आशा, नया विश्वास नयी सोच, नया ख्वाब , वो खुशी जो सबसे प्रिय हो, वो शक्ति जो आपके ख़्वाबों को पूरा कर सके । आप सभी की जिंदगी जोश, लगना जुनून और कुशलता भरी हो।
छुएं तो पत्थर को पारस बना दे और करें कुछ ऐसे काम की स्वयं को एक उद्धरण बना दें। इन्ही दुआओं के साथ आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।-
Pages of Yesterday cannot be Revised but the Pages of Today & Tomorrow r Blank & U hold d Pen, make it an Inspiring Story.….
V r d Architects of Our “Destiny.👍-
*चार दिन गायब होकर देख लीजिए,*
*लोग आपका नाम भूल जाएंगे !*
*इंसान सारी जिंदगी...*
*इस धोखे में रहता है कि...*
*वह लोगों के लिए अहम है !*
*लेकिन ये महज हमारा वहम है*
*हकीकत यह होती है कि..*
*आपके होने ना होने से*
*किसी को कोई फर्क नहीपड़ता !! *जिसकी जितनी जरूरत होती है..*
*उसकी उतनी ही अहमियत होती है !!*
*न रुकी वक़्त की गर्दिश, न ज़माना बदला,*
*पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला*....!!*-
Whenever U r not Feeling Well Without Any Reason @ Spend Time With Someone Special in ur Life bcoz Sometimes U don’t Need Medicines……
U just Need d Best Times Of Life….👍
-
*Ability* is a good thing but *Stability* is even better.
The only reason why the earth has *Gravity*.
Is to remind us to keep our *feet* on the ground in all situations of *Our life-