Amit Shah   (Amit Shah)
54 Followers · 46 Following

I am software engineer and part time fitness trainer
Joined 22 July 2018


I am software engineer and part time fitness trainer
Joined 22 July 2018
27 NOV 2021 AT 9:01

अपनी हस्ती को मिटा दूँ मैं तेरे जैसा हो जाऊँ,
इस तरह चाहूँ तुझे मैं तेरा हिस्सा हो जाऊँ,

दूर तक ठहरा हुआ झील का पानी हूँ मैं ,
तेरी परछाईं जो पड़ जाए तो दरिया हो जाऊँ,

शहर-दर-शहर मैंरे इश्क़ की नौबत बाजे,
मैं जहाँ जाऊँ तेरे नाम से रुस्वा हो जाऊँ,

तू ख़ुदा बन के मुझे मिल मैं फ़रिश्ता हो जाऊँ,
इस तरह माँग मुझे तू कि मैं तेरा हो जाऊँ,

-- शकील आज़मी

-


4 NOV 2021 AT 8:21

हुस्न दिखाकर भला
कब हुई है मोहब्बत,
वो बस scarf लगाकर
मेरी जान ले गई..।

-


3 NOV 2021 AT 23:49

प्यार कभी समझदार नहीं होता, यह हमेशा किसी खास किस्म के पागलपन से भरा होता है..... आंखें मूंद कर विश्वास करना, मर कर भी इंतजार करना..... या फ़िर अपना सुख छोड़, किसी का दुःख छीन लेने की इच्छा करना..... ये कोई समझदार कभी नहीं कर सकता।

-


28 OCT 2021 AT 0:15

जिंदगी में इन कागज के टुकड़ों का
होना भी बहुत जरूरी है।
कभी कभी इनके बिना जिंदगी में
कुछ पाना बहुत मुश्किल होता है।

-


23 OCT 2021 AT 19:38

किसी उदास व्यक्ति को
बेशक न हँसा पाओ,
एक बहुत उदास व्यक्ति को,
रुला देना तुम!!

-


23 SEP 2021 AT 5:54

एक मुलाकात के लिए तरस गया हूं,
हसरत यही है की वो आए और,
गले से लगाले मुझे।

A. S.

-


22 SEP 2021 AT 9:14

तेरी रूह की खुशबू,
मौजूद है मेरी चादर की सिलवटों में अब तक

हाँ तू आयी नहीं यहाँ कभी,
बस तेरा ख्वाब देखा था एक बार कभी यहाँ !

A. S.

-


20 SEP 2021 AT 20:21

बहुत ख़ामोश होकर में उसे देखता रहा,
कहते हैं इबादत में बोला नहीं करते हैं।

A. S.

-


22 MAY 2021 AT 18:27

बस एक बार ही देखा था उनको,
अब मेरा हाल देखने लोग आते है।

-


22 MAY 2021 AT 18:13

तहजीब, अदब और सलीका भी तो कुछ है,
झुका हुआ हर शख्स बेचारा नहीं होता।

-


Fetching Amit Shah Quotes