Drinking tea from a cup or mug deprives us of the pleasure of feeling the warmth of the tea in our hands.
-
Amit Saini
(Amit Saini)
521 Followers · 4.0k Following
जीवंत कविताएं, अपने में कहे, अनकहे एहसासों को समेटे। जब बहुत कुछ कहने को हो पर कहा भी न जा... read more
Joined 11 September 2020
9 AUG AT 15:23
1 AUG AT 6:41
इतिहास में पहली बार ऐसा है कि
विश्व में सभी ऊँचे पदों पर महामूर्ख
और परम अहंकारी लोग बैठे हैं;
बात भारत की, अमरीका की, इजरायल की
या किसी और अन्य देश की कर लो स्थिति
सब जगह एक सी है; और यही स्थिति ऊपर
से लेकर नीचे तक हर व्यवस्था में बनी हुई
यह एक दिव्य एवं अलौकिक घटना है-
30 JUL AT 23:54
जिस इंसान के साथ हमारे विचार नहीं मिलते
जिसके साथ हम रहने को राज़ी नहीं होते हैं
ऐसे इंसान के साथ मिलकर लोग बच्चे पैदा लेते हैं
जिसके साथ आप ख़ुद नहीं रह सकते उसके साथ
अपने बच्चों को भी रखना चाहोगे?
वाह! क्या ख़ूब रही!!👏👏-
22 JUL AT 13:58
प्रतिभाशाली माता-पिता के यहां
प्रतिभाशाली बच्चे पैदा होते हैं लेकिन
अधिक सुविधाओं की वजह से उनकी
प्रतिभा नष्ट हो जाती है-