Amit Saini   (Amit Saini)
517 Followers · 4.0k Following

read more
Joined 11 September 2020


read more
Joined 11 September 2020
12 HOURS AGO

मेरे मरने के बाद
काश!! मेरी चिता में कोई पटाखे लगा दे
जाते-जाते भी कुछ funny हो जाएगा
मज़ा ही आ जाएगा

-


2 MAY AT 17:00

तुमने कपड़े और खाने के लालच में
अपनी आज़ादी बेच दी और गुलाम ही रह गए
और मैं दौड़ पड़ा उसे पाने को जो मुझे सही लगा
शरीर और ख़ून से कोई सलाह न ली

-


30 APR AT 21:16

I got the body from my mother,
not the soul;
the soul is mine

-


30 APR AT 21:08

तेरा मेरा प्रेम इतना ख़ास है
कि परिंदों को भी इसका एहसास नहीं

-


29 APR AT 16:22

You cannot see anxiety, but it definitely makes you see stars during the day

-


29 APR AT 13:26

मुझे आज़ादी दो मैं तुम्हारे लिए वरदान बन जाऊंगा
मेरी आज़ादी छिनते ही मेरा वज़ूद तुम्हारे लिए ख़त्म

-


27 APR AT 9:01

उन्होंने धर्म पूछकर मारा था
अब हम धर्म बताकर मारेंगे
मतलब जब तक धर्म ज़िंदा है
इंसानियत मरती रहेगी
जिस दिन धर्म मरेगा उस दिन
इंसानियत जिंदा रह सकेगी

-


27 APR AT 7:56

मुझे बुद्धि की मदद से समझने बैठोगे
तो ब्रह्मांड के अंत तक इस गुत्थी को
समझ नहीं पाओगे, प्रेम से जानोगे
तो मैं ओस की बूंद सा सरल और सुंदर हूँ

-


27 APR AT 7:31

विडंबना:

अमेरिका संवैधानिक रूप से एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है लेकिन वास्तव में अमेरिका मौजूदा स्थिति में एक बहुत ज़्यादा धर्म सापेक्ष देश बन चुका है जहां ईसाइयत ज़ोर पकड़ रही है।

वहीं इंग्लैंड जहां कि चर्च संवैधानिक एवं आधिकारिक रूप से स्थापित है रिलीजन को इतना महत्व नहीं दिया जाता।

-


26 APR AT 21:11

पति और पत्नी की प्रतीक्षा मत करो
यह तो सौदा है बाज़ार में मिल जाएगा
प्रेम की प्रतीक्षा करो वो जन्मों के इंतेज़ार
में कहीं जाकर मिलता है

-


Fetching Amit Saini Quotes