मेरे मरने के बाद
काश!! मेरी चिता में कोई पटाखे लगा दे
जाते-जाते भी कुछ funny हो जाएगा
मज़ा ही आ जाएगा-
तुमने कपड़े और खाने के लालच में
अपनी आज़ादी बेच दी और गुलाम ही रह गए
और मैं दौड़ पड़ा उसे पाने को जो मुझे सही लगा
शरीर और ख़ून से कोई सलाह न ली-
You cannot see anxiety, but it definitely makes you see stars during the day
-
मुझे आज़ादी दो मैं तुम्हारे लिए वरदान बन जाऊंगा
मेरी आज़ादी छिनते ही मेरा वज़ूद तुम्हारे लिए ख़त्म-
उन्होंने धर्म पूछकर मारा था
अब हम धर्म बताकर मारेंगे
मतलब जब तक धर्म ज़िंदा है
इंसानियत मरती रहेगी
जिस दिन धर्म मरेगा उस दिन
इंसानियत जिंदा रह सकेगी-
मुझे बुद्धि की मदद से समझने बैठोगे
तो ब्रह्मांड के अंत तक इस गुत्थी को
समझ नहीं पाओगे, प्रेम से जानोगे
तो मैं ओस की बूंद सा सरल और सुंदर हूँ-
विडंबना:
अमेरिका संवैधानिक रूप से एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है लेकिन वास्तव में अमेरिका मौजूदा स्थिति में एक बहुत ज़्यादा धर्म सापेक्ष देश बन चुका है जहां ईसाइयत ज़ोर पकड़ रही है।
वहीं इंग्लैंड जहां कि चर्च संवैधानिक एवं आधिकारिक रूप से स्थापित है रिलीजन को इतना महत्व नहीं दिया जाता।-
पति और पत्नी की प्रतीक्षा मत करो
यह तो सौदा है बाज़ार में मिल जाएगा
प्रेम की प्रतीक्षा करो वो जन्मों के इंतेज़ार
में कहीं जाकर मिलता है-