तेरी याद क्यूँ आती है
ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है
अच्छा लगता है.-
Amit Sah
(Amit Sah)
3 Followers · 4 Following
Joined 2 May 2020
7 OCT 2022 AT 22:04
यूँ चाँद भी तन्हा है,
चांदनी के बगैर,
मेरा दिल भी तन्हा है
तेरी याद के बगैर.-
7 OCT 2022 AT 22:02
तू देख सकता काश रात के पहरे
में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद
मेरी नींद चुरा लेती है.-
6 JUN 2022 AT 8:10
दर्द तू शोर ना कर अभी गमों की रात है
मैरी भी मौत होगी बस कुछ समय
की बात है ...-
6 FEB 2021 AT 10:11
मेरी पलकों की नमी इस
बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे
मोहब्बत बेपनाह है....-
4 FEB 2021 AT 22:33
चुरा के नजर हमसे
आख़िर कहा तक जाओगे
अगर तक़दीर में होगे
तो एक दिन मिल ही जाओगे......-
24 JAN 2021 AT 10:12
मत पूछो कैसे गुजरता है,,
हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने
की हसरत कभी देखने की
तमन्ना होती हैं।।-