मुझसे कभी वो बात मत पूछना,
जो तुम्हें पहले से पता हो।
क्युकी मैं तुमसे झूट बोल नहीं पाऊँगा,
और मेरे मुँह से तुम सच सुन नहीं पाओगे।-
Amit Pandey
(Amit Pandey.....✍🏻)
31 Followers · 14 Following
Joined 12 August 2019
7 DEC 2024 AT 18:26
31 JUL 2024 AT 23:03
बहुत तकलीफ़ होता है
जब अपने हिस्से की अहमियत
किसी और को मिलते देखना पड़ता है।-
29 JUL 2024 AT 14:37
अक्सर सच्चे इंसान को ही प्यार नसीब नहीं होता
क्यूँकि झूठों की भीड़ में वो ख़ुद को शामिल कर नहीं पता।-
10 DEC 2022 AT 22:05
छोटी झोली टटोल के क्या देखते हो साहेब
के छोटी झोली टटोल के क्या देखते हो साहेब
इसमें थोड़ी ख़ुशियाँ मैं भी लाया हूँ।-
2 DEC 2022 AT 10:53
In any relation
if you will start taking suggestions from others
That day you will start loosing your relationship-
28 OCT 2022 AT 17:10
कुछ लोग हमसे इसलिए जीत जाते है
क्यूँकि हम उनके जैसे गिर नहीं पाते है-
4 OCT 2022 AT 17:30
बड़ी मिन्नतें की हमनें उनसे
की आपकी एक आवाज़ सुन ने को हम मरते है,
अब वक़्त का सितम तो देखिए जनाब
आज हमें फ़ुरसत नहीं
और वो हमारी साँसों की आहट पाने को तरसते है-
24 SEP 2022 AT 23:58
के ग़लत तो हम बन जाए ऐ ज़िंदगी,
पर किसी के ग़लती से ही
ख़ुद का दिल टूटते पाया है ।-