"The art of manipulation lies in the shadows, often unseen but keenly felt.
It's akin to how a plane takes off against the winds - a feat that seems to defy logic and gravity. However, what many overlook is the essential role that these very winds play in providing the lift needed for the plane to soar through the skies.
Manipulative tactics may provide an initial push, but it's crucial to recognize the underlying dynamics and stay grounded in truth and awareness."-
Do not underestimate the depth of bonds. Those who depart do so with careful planning and execution, yet it is not a sudden act. Relationships endure when nurtured, but ego, grudges, and arrogance can swiftly erode even the strongest connections.
-
सूखे हुए पत्तों की तरह बिखरे हुए थे हम,
उसने बड़े प्यार से एक एक कर समेटा,
और आग लगा दी।-
मुझे मालूम था एक दिन तुम अपनी ही बातों से मुकरोगे,
मै हर बार तुम्हे तब याद आऊंगा,
जब जब भीड के बीच मे से तुम अकेले गुजरोगे।-
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब,
सापों के खौफ से शेर जंगल नही छोडा करते!-
ये दिल भी डूबेगा, समंदर मे किसी के,
हम भी तो लिखे होंगे मुक्कदर मे किसी के,
वो जा चूके है हमे छोड़कर,
अब उनसे हमारी बात नहीं होती,
मगर उन्हे याद किए बिना हम सो जाए,
ऐसी कोई रात नहीं होती,
सोचते हैं की काश रोक लेते उन्हें हम आखरी बार,
पर रूक जाने के बाद भी वो मेरे साथ ना होती,
कुछ ख़ामोशियों का शोर था, कुछ मुद्दतों का भी जोर था,
उस शक्श से अपने दिल की बात कैसे कह पाते,
जिसके पास हम मगर दिल में कोई और था।-
मुझे पसंद हैं ये गुमनाम रास्ते,
ना मजिंल तक पहुंचने की होड है,
और ना ही गुमराह हो जाने का डर!-
खामोशियों की भाषा सुनते हैं हम अब,
जरा सी आहट भी बहुत शोर सी लगती है,
समझ बैठे थे जिन्हे हम अपना,
नासमझ दिल की भूल सी लगती है,
हर वो चीज जो अजीज थी हमें
जम गई उस पर कोई धूल सी लगती है,
बिखर गए हम सूखे पत्तों की तरह,
हर ख्यालों की इमारत अब ढही सी लगती है।
मिले हैं हम खुदगर्ज लोगों से इतना,
हर शख्सियत अब हमें नई सी लगती है।-
AQUARIUS
The way they have mastered in ignoring and detachment is scary.
You'll have doubt on your existence only.-
ना मांगा किजिए किसी से उनका वक्त जनाब,
क्या पता उनके पास इन्कार करने का भी वक्त ना हो।-