Amit Kumar   (Amit kumar)
18 Followers 0 Following

Joined 11 May 2018


Joined 11 May 2018
23 APR 2022 AT 10:23

किताबें भी बिलकुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर,मगर ख़ामोश.

-


22 APR 2022 AT 19:22

मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है.
मगर तसल्ली ये है,कि कदम मेरे साथ हैं.

-


22 APR 2022 AT 19:00

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको,
अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.

-


21 APR 2022 AT 9:31

मुख़ालफ़त से मेरी शख्सियत संवरती है,
मैं दुश्मनों का बोहोत एहतराम करता हूँ.

-


10 OCT 2021 AT 15:04

अगर बे-एब चाहते हो तो फ़रिश्तों से रिश्ता कर लो,
मैं इंसान हूँ और ख़ताएं मेरी विरासत है.

-


1 OCT 2021 AT 9:20

सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद.

-


29 SEP 2021 AT 8:54

ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन,
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं.

-


29 SEP 2021 AT 8:53

चमन में रखते हैं काँटे भी इक मक़ाम ऐ दोस्त,
फ़क़त गुलों से ही गुलशन की आबरू तो नहीं.

-


27 SEP 2021 AT 10:07

बूँद सा जीवन है इंसान का,
लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है.

-


27 SEP 2021 AT 9:35

तुमने सुलुक मेरी उम्मीद के ख़िलाफ़ कीया,
अब मैं बदला लेता हूँ,जाओ तुम्हें मुआफ़ कीया.

-


Fetching Amit Kumar Quotes