तुम्हारी तमीज़ शायद सुन ना पाएगी,
मेरा सच बदतमीज़ बहुत है..!!
-आयुष कुमार✍🏻-
पर मनुष्य को काम करना चाहिए...
जब तक ना सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष के मैदान छोड़ कर मत भागो तुम...
कुछ किए बिना किसी का जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।।
~आयुष कुमार ✍🏻💯
-
किसी भी व्यक्ति को यह नहीं सोचना चाहिए,
कि वह अपनी जीवन में कितना खुश है
बल्कि यह सोचना चाहिए कि ,
उसकी वजह से कितने लोग खुश हैं।
😊😊😊
~Ayush Kumar ✍🏻-
ज़िन्दगी ने एक बात सीखा ही दी,
हम किसी के लिए खास नहीं होते...💯🥀
😐😐😐
~@Ayush Kumar ✍🏻-
हम विचारों के खूबसूरत लड़के,
चेहरों के खूबसूरत लड़कों से हार जाते हैं...
😐😐😐
-💯 Ayush Kumar ✍🏻-
⛏ शेरनी की नस्लें, सियार पैदा नहीं करती,
ब्राह्मण की मां गद्दार पैदा नहीं करती।
दुनिया वालों,भेड़ियों के ताकतें से चीते मरा नहीं करते,
और परशुराम के दीवाने किसी से डरा नहीं करते....
– ⛏ जय श्री परशुराम जयंती की शुभकामनाएं ⛏
- @Ayush Kumar ✍🏻-
धूप तू भी ना खामखां, बढ़ रही है,
इस शहर मे पिघलने, वाले दिल नहीं हैं...
😐😐😐
@Ayush Kumar ✍🏻-
संघर्ष करने से ही जीवन बनता खुशियों का प्याला है, इस धरती पर जन्म लेने का एक सही मायना दिखाता है ।
हैप्पी बर्थडे टू मी! क्योंकि आज मेरा जन्मदिन 🎂 है।
- आयुष कुमार ✍🏻-
रिश्ता तोड़ना तो नहीं चाहिए,
पर जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए।
- 💯आयुष कुमार ✍🏻-
जिंदगी गुजर ही जाती है
तकलीफें कितनी भी हो...
मौत भी रोकी नहीं जाती
तरकीबें कितनी भी हो!!!
-@आयुष कुमार ✍🏻
-