बदल गए है वो,
अब उन्हें हमारा इंतजार नहीं रहता,
कभी जिनकी सुबह शाम मुझसे थी,
आज उन्हें हमारा हाल भी पता नहीं रहता!!!-
इतने अर्से बाद देखा उसे,
कुछ कदमों की ही दूरियां थी हमारे दरमिया,
पर अब ये दूरियां भी मिलो की लग रही थी,
लगा की हाथ थाम लू फिर से एक बार,
पर हाथ छुटने के दर से रूक गया,
लगा की वो देख कर रुकेगी,
झुटी ही सही पर उसके चेहरे पे मुस्कान होगी,
पर न वो देख पाए मुझे न मुझे दिखा मुस्कुराता चहरा उनका,
किस्मत का खेल अजीब है ,
पहले दूर होके भी पास थे,
अब इतने पास होके भी दूर,
वो निकली अपने रास्ते मैं अपने,
बस उम्मीद थी फिर मिलेंगे किसी मोड़ पर!!!!-
Be like a closed ecomony atleast no one comes to know whats going on in your life but you are aware whats going on around you!!!
-
Love is the most wonderful things that can happen in someone's life but loving the wrong person is nothing less than suicide!!!
-
अब किसी के वादों पर एतबार नही करेगे,
मोहोबत के नाम पर वेयापर नही करेगे,
इतना सताया है पहली मोहोबत ने मुझे,
अब किसी और से प्यार इतना बेशुमार नहीं करेगे!!!!!-
वो जाते जाते भी दुआ दे गई,
मुझसे भी अच्छी मिलेंगे इस तरह बददुआ दे गई!!!!!-
इस झूठे ज़माने में भी,
हमने सच्चा इश्क किया था,
पर जमाना झूठा था ना,
उसने तो झूठा ही किया था!!!!!-