Amit Katiyar   (Amit Vinod Katiyar)
149 Followers · 27 Following

♈ ♍
Love the 🌞
Joined 17 July 2017


♈ ♍
Love the 🌞
Joined 17 July 2017
19 APR 2024 AT 18:50

गुनहगार हूँ तो बेशक सजा दीजिये मुझे,
गर हुआ बेगुनाह तो ख़ुद को माफ़ कैसे करोगे?

-


16 MAY 2023 AT 18:00

बेवकूफ बने रहिए, रिश्ते सलामत रहेंगे।।

-


9 MAY 2023 AT 13:52

सुनो,
तुम वापस आ सकते थे
मुझे देखने, जहाँ आखिरी बार छोड़ा था तुमने
पर तुम न आये।

तुम सुलझा सकते थे उन झगड़ों को,
पकड़ कर सिर्फ हाथ मेरा, पर तुमने नहीं सुलझाये।

तुम बन सकते थे साथ मेरा,
जब मुझे सबसे ज्यादा तुम्हारी जरूरत थी मेरा साया ही मुझे काट रहा था, पर तुम नहीं बने।

तुम कह सकते थे,
उन सारी बातों को मुझे लिपटाये हुए अपने सीने से जो तुम बोल न पाए पर तुमने नहीं कही।

मुझे दे सकते थे थोड़ा सा हिस्सा अपने वक्त का,
जो तुमने मुझे हमेशा देने को कहा था पर तुमने नहीं दिया।

तुम समेट सकते थे मुझे खुद में,
बना सकते थे मुझे अपना हमेशा के लिए पर तुमने नहीं बनाया।

तुम बन सकते थे हम सफ़र मेरे,
उन रास्तों पर जिन्हें तय करना मुझे काल लगता है पर तुम नहीं बने।

तुम्हारी एक हाँ बन सकती थी बीमारी की दवा मेरी,
मेरा मन महक जाता गर तुम एक बार भी पूछ लेते मेरा हाल मुझसे पर तुमने ये भी नहीं किया।

सुनो, तुम बन सकते थे वो मुक्कदर मेरा,
जो मेरे लिए ही लिखा था पर तुम नहीं बने।

शुक्रिया तुम्हारा जो तुमने मेरी चाहतों मेरी हसरतों को बार बार तोड़ा, इतनी बार तोड़ा कि अब न टूटेंगी ये फिर कभी।

-


29 APR 2023 AT 17:57

जिससे प्रेम किया हो, उसकी लाश देखकर जो दुःख होता है।
उसके बाद दुःख नहीं होता 💔

-


25 APR 2023 AT 10:19

मेरी दुनिया उजड़ गई इसमें, और तुम इसे हादसा समझते हो।
मेरा सब कुछ मुझसे छिन गया, तुम अब भी इसे सिर्फ किस्सा समझते हो।।

-


16 APR 2023 AT 0:33

पलकों से आहिस्ता आहिस्ता ढुलते आँसू इस बात के गवाह हैं कि तुमने मोहब्बत बेहिसाब की थी!!

-


18 MAR 2023 AT 6:47

सदियाँ लगती हैं किसी को अपना बनाने में,
एक लम्हा लगता है सब बिखर जाने में।

-


5 JAN 2023 AT 20:35

Fall Rise
Break 👉 Heal
Fail Overcome

-


5 JAN 2023 AT 12:47

Men are more compassionate then women at any day.

-


8 DEC 2022 AT 16:59

Your Priorities tell,
What you are and What you will be...... 🙂

-


Fetching Amit Katiyar Quotes