गुनहगार हूँ तो बेशक सजा दीजिये मुझे,
गर हुआ बेगुनाह तो ख़ुद को माफ़ कैसे करोगे?-
Love the 🌞
सुनो,
तुम वापस आ सकते थे
मुझे देखने, जहाँ आखिरी बार छोड़ा था तुमने
पर तुम न आये।
तुम सुलझा सकते थे उन झगड़ों को,
पकड़ कर सिर्फ हाथ मेरा, पर तुमने नहीं सुलझाये।
तुम बन सकते थे साथ मेरा,
जब मुझे सबसे ज्यादा तुम्हारी जरूरत थी मेरा साया ही मुझे काट रहा था, पर तुम नहीं बने।
तुम कह सकते थे,
उन सारी बातों को मुझे लिपटाये हुए अपने सीने से जो तुम बोल न पाए पर तुमने नहीं कही।
मुझे दे सकते थे थोड़ा सा हिस्सा अपने वक्त का,
जो तुमने मुझे हमेशा देने को कहा था पर तुमने नहीं दिया।
तुम समेट सकते थे मुझे खुद में,
बना सकते थे मुझे अपना हमेशा के लिए पर तुमने नहीं बनाया।
तुम बन सकते थे हम सफ़र मेरे,
उन रास्तों पर जिन्हें तय करना मुझे काल लगता है पर तुम नहीं बने।
तुम्हारी एक हाँ बन सकती थी बीमारी की दवा मेरी,
मेरा मन महक जाता गर तुम एक बार भी पूछ लेते मेरा हाल मुझसे पर तुमने ये भी नहीं किया।
सुनो, तुम बन सकते थे वो मुक्कदर मेरा,
जो मेरे लिए ही लिखा था पर तुम नहीं बने।
शुक्रिया तुम्हारा जो तुमने मेरी चाहतों मेरी हसरतों को बार बार तोड़ा, इतनी बार तोड़ा कि अब न टूटेंगी ये फिर कभी।-
जिससे प्रेम किया हो, उसकी लाश देखकर जो दुःख होता है।
उसके बाद दुःख नहीं होता 💔-
मेरी दुनिया उजड़ गई इसमें, और तुम इसे हादसा समझते हो।
मेरा सब कुछ मुझसे छिन गया, तुम अब भी इसे सिर्फ किस्सा समझते हो।।-
पलकों से आहिस्ता आहिस्ता ढुलते आँसू इस बात के गवाह हैं कि तुमने मोहब्बत बेहिसाब की थी!!
-
सदियाँ लगती हैं किसी को अपना बनाने में,
एक लम्हा लगता है सब बिखर जाने में।
-