Amit Harwani  
2.4k Followers · 11 Following

Joined 17 July 2020


Joined 17 July 2020
5 HOURS AGO

अगर तेरा सहारा हो
सफर नहीं कटेगा
बिना रुकावट के
ये जानता हु पर
हमसफर है तु मेरा तो
तुही सफर तय करेगा
ये भी मे मानता हु l

-


17 HOURS AGO

ढूंढ रही हो पता मोहबत का मिल जाए तो बता देना
हमने भी ढूँढा था पता मोहबत का मिला दर्द चाहिए तो बता देना l

-


18 HOURS AGO

कुछ अपनो की खातिर
कुछ मोहबत की खातिर
लुटाया चैन रुपयो की खातिर
बच गए थे कुछ दोस्त
ढुंढ लिया मगर वो मुह फेरे बैठे
जालिम मोबाइल की खातिर l

-


YESTERDAY AT 9:18

फिर वही रवानी है उठ कर खड़ा हो जाता हू और वेताल की कहानी का बोझ विक्रम बन सुलजाता हु और फिर चैन से सो जाता हूँ l

-


2 JUL AT 12:13

खुद की और तुम्हारे
अंदर जो बसा है उसकी
बाकी माया के मोह मे
तु तो रहेगा जीवनभर
बस ढूंढ सके तो ढूंढ उसे
कुछ पल जीवनभर l

-


1 JUL AT 11:42

तेरी शरणमे में रहूँगा
तूने बनाया है तु ही तय करेगा
आगे का जीवन कैसा होगा
मैंने छोड़ दिया तुझ पर बस
तु ही मेरा तारनहार होगा l

-


30 JUN AT 18:13

यारों का साथ हो और तपरि पर चाय और पकोड़े भी साथ हो भीगते भीगते खो जाए मस्ती में और
आखिर बीवी के साथ भी प्यार भरी रात हो l

-


30 JUN AT 9:40

छोड़ और आगे बढ़
बदलती जिंदगी में
बदलाव लाकर आगे बढ़
क्युकी जिंदगी आज है
और कल आज की देन है l

-


29 JUN AT 11:20

मनरूपी घोड़े की लगाम को पकड़ो यारों
बहक कर इधर उधर मत भटकाओ यारों
ऐैसा ना हो के लगाम छूट जाए
आप गिरकर बाद में पछताए यारों l

-


26 JUN AT 14:02

उपर उठने के लिए
जो झुका उसीने पाया
सिर की अकड़ से
कहाँ नीचे देख पाया
तभी तो ठोकर खाकर
गिर गया नासमझ बेचारा l

-


Fetching Amit Harwani Quotes