Amit Harwani  
2.4k Followers · 11 Following

Joined 17 July 2020


Joined 17 July 2020
10 HOURS AGO

अपना जीवन बुनो
चक्कर में मत उलझना दिखावे के
वर्ना चक्कर में पड़ जाओगे झूठे जमाने के
अपने अस्तितव् और वजूद को जाने
तभी जिएगे अपने ही तरीके और इशारे से l






-


17 MAY AT 15:58

खिले हुए फूल पर नज़र मत डालो कहीं शर्मा ना जाए
बात अगर हमारी हो तो आप इतने करीब ना आए l

-


17 MAY AT 10:20


मिल जाएगा रास्ता ठान लिया तो
दिख जाएगी मंजिल चल पड़े तो
लक्ष्य पुरा होगा महेनत करोगे तो
कुदरत साथ देगी इतना करोगे तो l


-


16 MAY AT 10:14

ढूंढते है सबलोग मगर मिलती कहाँ
पाने की जिद पकड़ोगे तो मिलेगी कहाँ
सब छोड़ो तब जानो सच्ची शांति कहाँ l

-


13 MAY AT 11:54

कायदे से कायदे की बात कर
अपनी औकात से बात कर
पाकिस्तान अपने पिता को जान
और पिता से लिहाज से बात कर l

-


12 MAY AT 10:58

ज्ञानी नहीँ बनना है
अपने आप को पहेचानना है
सिर्फ अज्ञानी बने रहना है
अपने आप को जानना है
अपनी पहचान हो जाय तो
आगे ज्ञान का ज़रना है l

-


6 MAY AT 11:25

अपने लक्ष्य का संधान कर
गुरु की शरण मिले तो ठीक
बाकी खुद को जगाए रख
अपने मार्ग पर चल अटल होकर
हर असफलता को सफलता का
पाठ समझकर आगे बढ़ l

-


5 MAY AT 11:47

आज के दौर में फोटो भी
फिल्टर के साथ मे ली जाती है
तो चित्र को नहीं चरित्र को देखो
बाकी आप समझदार है l

-


2 MAY AT 10:06

देख रहे है हम
पुरा करने के लिए
क्या कुछ कर रहे है हम ?
अगर हा! तो होंगे पूरे
वर्ना जगने के बाद
हर सपने अधूरे।

-


29 APR AT 14:57

सिक्के की दोनों बाजू है
झूठ का आधार सच
यही तो यारों ! सच्चाई है l

-


Fetching Amit Harwani Quotes