कुछ बातें दोस्ती ही समझ सकती है l
-
दिल के ज़ख़्म को अपना समझकर सी दिया
साला वो दोस्त है !
जिसने मेरी मुश्क़िलों को अपना बना लिया l-
दिल से जुड़ाव होता है क्युकी दिल की दुनिया में नाम जिसका होता है वो दोस्त ही है तभी तो दिल से जुड़ कर दिल मे अपनी जगह बना लेता है l
-
अपनी महेनत पर है विश्वास
एकदिन जरूर बनेगी बात
जब है खुद और प्रभु पर विश्वास
तो कुछ भी हो होंगे नहीं निराश l
-
इसलिए दिल मे करार है
प्यार का लेकर पैगाम निकला हु
कोई पढ़ ले इसको सोचता हु
पढ़ा अनपढा करके निकल लेते है लोग
मगर प्यार को जगानेवाले पर एतबार है l
-
आज और अभी मे जीना सीखो
भूतकाल का अनुभव लेकर आगे बढ़ो
भविष्य अच्छा होगा ये मान कर चलो
डर को छोड़ भरोसा खुद और उसपर रखो l
-
अपने आपको बढ़ते देखो
देखो अपने आप को
दूसरों से खुदको नीचा ना देखो
बस प्यार फैला कर आगे बढ़ो
किसी और से ना दिक्कत देखो
रास्ता अपने आप मिलेगा बस
उसकी ताकत पर भरोसा कर देखो l-
अपनी गलतियों पर विचार करना सीखो
गलतियां तो होती रहेगी पर
गलतियों मे सुधार करना सीखो
धोख़ा औरो को देना आसान है
पर खुदको धोका देने से बचो l
-
तूने क्या लिख दिया
भटका भटका कर दिमाग
ठिकाने ला दिया
समझता खुद को बोहत कुछ
तूने ओ तकदीर
आईना दिखा दिया l-
काम के खिलाफ ना आवाज़ करना
उन्नति के लिए थकान भूल जाना
आराम हराम है ये सूत्र याद रखना
मंजिल पाने पर ही चैन की सांस लेना l
-