Amit Harwani  
2.4k Followers · 11 Following

Joined 17 July 2020


Joined 17 July 2020
3 AUG AT 13:31

कुछ बातें दोस्ती ही समझ सकती है l

-


3 AUG AT 12:20

दिल के ज़ख़्म को अपना समझकर सी दिया
साला वो दोस्त है !
जिसने मेरी मुश्क़िलों को अपना बना लिया l

-


3 AUG AT 11:44

दिल से जुड़ाव होता है क्युकी दिल की दुनिया में नाम जिसका होता है वो दोस्त ही है तभी तो दिल से जुड़ कर दिल मे अपनी जगह बना लेता है l

-


3 AUG AT 8:32

अपनी महेनत पर है विश्वास
एकदिन जरूर बनेगी बात
जब है खुद और प्रभु पर विश्वास
तो कुछ भी हो होंगे नहीं निराश l






-


2 AUG AT 10:29

इसलिए दिल मे करार है
प्यार का लेकर पैगाम निकला हु
कोई पढ़ ले इसको सोचता हु
पढ़ा अनपढा करके निकल लेते है लोग
मगर प्यार को जगानेवाले पर एतबार है l

-


1 AUG AT 10:14

आज और अभी मे जीना सीखो
भूतकाल का अनुभव लेकर आगे बढ़ो
भविष्य अच्छा होगा ये मान कर चलो
डर को छोड़ भरोसा खुद और उसपर रखो l

-


31 JUL AT 9:22

अपने आपको बढ़ते देखो
देखो अपने आप को
दूसरों से खुदको नीचा ना देखो
बस प्यार फैला कर आगे बढ़ो
किसी और से ना दिक्कत देखो
रास्ता अपने आप मिलेगा बस
उसकी ताकत पर भरोसा कर देखो l

-


30 JUL AT 10:57

अपनी गलतियों पर विचार करना सीखो
गलतियां तो होती रहेगी पर
गलतियों मे सुधार करना सीखो
धोख़ा औरो को देना आसान है
पर खुदको धोका देने से बचो l

-


27 JUL AT 20:01

तूने क्या लिख दिया
भटका भटका कर दिमाग
ठिकाने ला दिया
समझता खुद को बोहत कुछ
तूने ओ तकदीर
आईना दिखा दिया l

-


27 JUL AT 12:13

काम के खिलाफ ना आवाज़ करना
उन्नति के लिए थकान भूल जाना
आराम हराम है ये सूत्र याद रखना
मंजिल पाने पर ही चैन की सांस लेना l


-


Fetching Amit Harwani Quotes