अगर तेरा सहारा हो
सफर नहीं कटेगा
बिना रुकावट के
ये जानता हु पर
हमसफर है तु मेरा तो
तुही सफर तय करेगा
ये भी मे मानता हु l
-
ढूंढ रही हो पता मोहबत का मिल जाए तो बता देना
हमने भी ढूँढा था पता मोहबत का मिला दर्द चाहिए तो बता देना l-
कुछ अपनो की खातिर
कुछ मोहबत की खातिर
लुटाया चैन रुपयो की खातिर
बच गए थे कुछ दोस्त
ढुंढ लिया मगर वो मुह फेरे बैठे
जालिम मोबाइल की खातिर l
-
फिर वही रवानी है उठ कर खड़ा हो जाता हू और वेताल की कहानी का बोझ विक्रम बन सुलजाता हु और फिर चैन से सो जाता हूँ l
-
खुद की और तुम्हारे
अंदर जो बसा है उसकी
बाकी माया के मोह मे
तु तो रहेगा जीवनभर
बस ढूंढ सके तो ढूंढ उसे
कुछ पल जीवनभर l-
तेरी शरणमे में रहूँगा
तूने बनाया है तु ही तय करेगा
आगे का जीवन कैसा होगा
मैंने छोड़ दिया तुझ पर बस
तु ही मेरा तारनहार होगा l-
यारों का साथ हो और तपरि पर चाय और पकोड़े भी साथ हो भीगते भीगते खो जाए मस्ती में और
आखिर बीवी के साथ भी प्यार भरी रात हो l-
छोड़ और आगे बढ़
बदलती जिंदगी में
बदलाव लाकर आगे बढ़
क्युकी जिंदगी आज है
और कल आज की देन है l
-
मनरूपी घोड़े की लगाम को पकड़ो यारों
बहक कर इधर उधर मत भटकाओ यारों
ऐैसा ना हो के लगाम छूट जाए
आप गिरकर बाद में पछताए यारों l-
उपर उठने के लिए
जो झुका उसीने पाया
सिर की अकड़ से
कहाँ नीचे देख पाया
तभी तो ठोकर खाकर
गिर गया नासमझ बेचारा l-