अपना जीवन बुनो
चक्कर में मत उलझना दिखावे के
वर्ना चक्कर में पड़ जाओगे झूठे जमाने के
अपने अस्तितव् और वजूद को जाने
तभी जिएगे अपने ही तरीके और इशारे से l
-
खिले हुए फूल पर नज़र मत डालो कहीं शर्मा ना जाए
बात अगर हमारी हो तो आप इतने करीब ना आए l-
मिल जाएगा रास्ता ठान लिया तो
दिख जाएगी मंजिल चल पड़े तो
लक्ष्य पुरा होगा महेनत करोगे तो
कुदरत साथ देगी इतना करोगे तो l
-
ढूंढते है सबलोग मगर मिलती कहाँ
पाने की जिद पकड़ोगे तो मिलेगी कहाँ
सब छोड़ो तब जानो सच्ची शांति कहाँ l-
कायदे से कायदे की बात कर
अपनी औकात से बात कर
पाकिस्तान अपने पिता को जान
और पिता से लिहाज से बात कर l-
ज्ञानी नहीँ बनना है
अपने आप को पहेचानना है
सिर्फ अज्ञानी बने रहना है
अपने आप को जानना है
अपनी पहचान हो जाय तो
आगे ज्ञान का ज़रना है l
-
अपने लक्ष्य का संधान कर
गुरु की शरण मिले तो ठीक
बाकी खुद को जगाए रख
अपने मार्ग पर चल अटल होकर
हर असफलता को सफलता का
पाठ समझकर आगे बढ़ l
-
आज के दौर में फोटो भी
फिल्टर के साथ मे ली जाती है
तो चित्र को नहीं चरित्र को देखो
बाकी आप समझदार है l-
देख रहे है हम
पुरा करने के लिए
क्या कुछ कर रहे है हम ?
अगर हा! तो होंगे पूरे
वर्ना जगने के बाद
हर सपने अधूरे।-