मुसाफिर बना घूमता रहा,
अपने आप की तलाश में ।
होगी इस रात की भी सुबह कभी,
बस इक' इसी छोटी सी आस में ।-
कई खूबियां रहीं होंगी उसमे,
जिंदगियों को संवारने की ।
यूंही नही खुदा ने उसे,
बदनसीब बनाया होगा ।-
वो कहती है, मैं उसे बदनाम कर आया हूं
कोई समझाये उसे,
जिंदगी के कुछ हंसी पल, उसके नाम कर आया हूं
कभी मुसीबतों में भी, कलेजे से लगाकर रखा उसे
आज मेरे हिस्से की खुशियां भी, उसी के नाम कर आया हूं
सुना है बड़ा मोल है, उसकी शराफत का राकीबों में
ऐसे शरीफ़ कहां, हम गरीबों के नसीबों में
एक बार फिर, मैं वही गलती खुले आम कर आया हूं
हां शायद, मैं उसे बदनाम कर आया हूं ।-
Unless you bring Happiness into your life.
You won't get the people to celebrate with.— % &-
मुद्दत्तों हम उनके रहे, जो कभी हमारा ना था
सोंचा तो बहुत कि, घूमकर देख लूं दुनिया सारी
पर उन सा कोई, नज़ारा ना था ।— % &-
नज़रें उनसे मिली, इस कदर मिल गई
नज़रें नजरों से नज़रें, मिलाती रहीं ।
इश्क में डूब करके, ये नजरें मेरी
रूह की प्यास, यूंही बुझाती रही ।— % &-
Nobody Is Born Single In This World,
Everyone Is In A God-Gifted Relationship With Her Mother.-
Your Good Qualification Can Take You On A Higher Position.
But
You Need To Have A Good Character For Being Stable On That Position.-
A Relationship Becomes More Powerful When She Trusts On Him, His Dreams And Takes Care Of His Future As Much As He Trusts On Her, Her Character And Takes Care Of Her Needs.
-
Always, When I Looks At Her.
I Feel My Self Like An Alien And She Is The Planet I Have Discovered.-