अमित चन्द्रवंशी 'सुपा'   (अमित चन्द्रवंशी "सुपा")
46 Followers 0 Following

read more
Joined 20 August 2017


read more
Joined 20 August 2017

जब आप अकेले होते है तब धैर्य की परीक्षा होती है,
ऐसे में अपना सम्भल बनायें रखने में ही भलाई है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

-



ढलते सूरज की निगाहें दुनिया पर टिकी हुई है,
बदलते जमाने के साथ सूरज की चमक बदल रही है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

(Read caption must)

-



भाषायी पुनर्गठन पर छत्तीसगढ़ी

छत्तीसगढ़ भाषा विशाल व समृद्ध खजाना है,
बोलचाल से बस सम्पन्न नही प्रकृति से भी है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

(Read caption must)

-



सियासत की गलियारों में इंदिरा युग

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

(Read caption must)

-



चांद की सरलता कहे या ब्रम्हांड का जन्म,
अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति का पर्व है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

(Read caption must)

-



तमाम कोशिश न जाने कैसे सजदा की बात करती है,
रास्ते बेसक वही है बस फर्क इंसानों की सोच का है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

-



जीवन प्रत्याशित की तरह होती है,
समय के साथ यक़ीनन सोच बदल जाती है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

-



कहानी का किरदार खुद से बात करता है,
शिकायत खुद का खुद से खुले आम करता है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

-



आधुनिकतावादी होने का दिखावा करना,
सामंजस्य के दौर में लकीरें खींचने का काम करता है।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

-



हम तब्दीली की उम्मीद लगाए बैठे है,
एक ऐसी घटना जिसे सृष्टि का हाल तब्दील हो जाये।

-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"

-


Fetching अमित चन्द्रवंशी 'सुपा' Quotes