जब आप अकेले होते है तब धैर्य की परीक्षा होती है,
ऐसे में अपना सम्भल बनायें रखने में ही भलाई है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"-
ढलते सूरज की निगाहें दुनिया पर टिकी हुई है,
बदलते जमाने के साथ सूरज की चमक बदल रही है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
(Read caption must)-
भाषायी पुनर्गठन पर छत्तीसगढ़ी
छत्तीसगढ़ भाषा विशाल व समृद्ध खजाना है,
बोलचाल से बस सम्पन्न नही प्रकृति से भी है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
(Read caption must)
-
सियासत की गलियारों में इंदिरा युग
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
(Read caption must)-
चांद की सरलता कहे या ब्रम्हांड का जन्म,
अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति का पर्व है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
(Read caption must)-
तमाम कोशिश न जाने कैसे सजदा की बात करती है,
रास्ते बेसक वही है बस फर्क इंसानों की सोच का है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"-
जीवन प्रत्याशित की तरह होती है,
समय के साथ यक़ीनन सोच बदल जाती है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"-
कहानी का किरदार खुद से बात करता है,
शिकायत खुद का खुद से खुले आम करता है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
-
आधुनिकतावादी होने का दिखावा करना,
सामंजस्य के दौर में लकीरें खींचने का काम करता है।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"
-
हम तब्दीली की उम्मीद लगाए बैठे है,
एक ऐसी घटना जिसे सृष्टि का हाल तब्दील हो जाये।
-अमित चन्द्रवंशी "सुपा"-