Amit Chauhan   (हमनवा)
406 Followers · 93 Following

read more
Joined 7 November 2021


read more
Joined 7 November 2021
6 HOURS AGO

मैंने चाहा कि कोई लफ़्ज़-ए-तसली दे दे,
मगर तेरे होंठों पर सिर्फ ख़ामोशी ही रही।

-


22 HOURS AGO

दुःखों की कोई सीमा तो हो,
खुशियों का वक्त धीमा तो हो,
नुकसान का मुआवजा मिल सके,
खुशियों का कोई बीमा तो हो।

-


YESTERDAY AT 0:43

दुनिया बेरहम है आप खुद पर रहम कीजिए,
रिश्ता दोस्ती का है तो जरा न वहम कीजिए।

-


16 AUG AT 23:23

मेरी तमाम अधूरी ख्वाहिशों का सार है तू,
लौट आ कि मेरा सदियों का इंतजार है तू।

-


16 AUG AT 22:01

तेरे बिना गुजरे हैं जो साल,
न पूछ हुआ है क्या मेरा हाल।

-


16 AUG AT 21:48

एक दिन टूटकर तारे हो जाएंगे,
फिर सदा हम तुम्हारे हो जाएंगे।

-


16 AUG AT 21:39

चाहे एक हो पर पूरी रात हो,
और पसंदीदा शख्स साथ हो,
सारी उम्र यूं ही काट लेंगे हम,
अगर ऐसी एक मुलाकात हो।

-


16 AUG AT 21:02

दर्द से ही सब्र करें गर खुशी पास न हो,
दूसरों की प्रगति से कभी निराश न हो।

-


16 AUG AT 12:34

यूँ तो हर कोई अपना है,
पर सोचूं तो बस सपना है।

-


15 AUG AT 23:45

प्यार तो नही है मगर प्यार सा है,
दिल उसकी याद में बेजार सा है।

-


Fetching Amit Chauhan Quotes