जब कोई ना मिला तुम्हे
मै तुम्हारे करीब हो गया
दिल मिले साथ तो
तुम्हारा अजीज हो गया
अब कोई और तेरे पास
तो मै बतमिज हो गया
और अब देखते देखते
मै अजनबी हो गया....-
दिल का मेरा कोई कोना नहीं
टुकड़ों में जो ना टूटा हो
जिंदगी पड़ी है निभाने को
ऐसा तेरे साथ न कोई धोखा हो.....-
तराने लिखें है हमने तजुर्बों से
कहते हो तराने क्यों सुनाते हो
जिस सीढ़ी पर तुम चढ़ना सीख रहे हो
उसपर हम ना जाने कितनी बार चढ़ आए हैं.....-
पंछी बन मै उड़ जाऊ
जग में अपना मार्ग बनाऊ
एक दिशा को ना चुनकर
ब्रह्माण्ड को तर मैं जाऊ
सवेरा हुआ धूप किरण की
हलचल में है अब पृथ्वी
कार्य प्रारंभ कर हर कोई
निकल पड़ा पाने सुख खोई।
-
Wo Jinda khwaab kahe mujhe jo pal bhar k lie ata hai
Wo Sangeet ka raag kanhe mujhe jo n jane kha choot jata h
Mai hu bhi tumhara bs Dil m pr chah m nhi
Wo Mai hi hu jo aaj bhi Tera Naam har pal gata hai.....-
इक बगल में चाँद होगा, इक बगल में रोटियाँ
इक बगल में नींद होगी, इक बगल में लोरियाँ
हम चाँद पे रोटी की चादर डालकर सो जायेंगे
और नींद से कह देंगे लोरी कल सुनाने आयेंगे-
If sometime people demotivate you from something you try to do.that means you can do that but they can't.
-