Amit Agrahari   (ak26)
2.8k Followers · 306 Following

read more
Joined 3 August 2019


read more
Joined 3 August 2019
26 OCT 2022 AT 9:43

रोज़ एक नज़्म से उतरती है
मेरे दिल की स्लेट पर यारों

-


16 OCT 2022 AT 20:33

जिसने भी है दोस्त बनाये, साथ कहीं तो छूटेगा,
हमने है दोस्त कमाये, ये बन्धन कभी न टूटेगा

-


25 SEP 2022 AT 2:48

बस एक ही झूठ बोलता हूँ,

कि हाँ मैं सच बोलता हूँ

-


21 JUL 2022 AT 14:23

सब बोतलों पर मुनहसिर रहे रात भर,
एक हम उनकी आँखों से जाम पीते रहे

प्यार में पागल आशिक़ की पहचान है,
ज़ख्म मिलते रहे..... और सीते रहे

-


24 MAY 2020 AT 14:23

Dear inside,
तुझपे मरहम लगाए तो लगाए कैसे,
मेरी ही गलतियों ने तुझे कई गहरे ज़ख्म दिए है,

ख़ैर, भरते नहीं ये, सूख तो जाते,
पर यादों के नमक रगड़कर हमने ही तो हरे किये है

-


20 APR 2020 AT 17:54

जीवन के तपी आतप में वट के शीतल छाँव हैं मित्र,
व्याकुलता की घड़ी में सरलता का भाव है मित्र,
थकित प्राण में शुष्क कण्ठ की पिपासा बहुत है,
उल्लासों की इस प्यास में,
उमंगों के मृदुल जल का बहाव है मित्र

-


14 DEC 2021 AT 16:47

मेरी बाहों में आओगी तो सब कुछ भूल जाओगी,
सब कुछ भूल जाने का तजुर्बा ले के तो जाओ

-


12 DEC 2021 AT 0:28

किसी को किसी का कभी होना ही था,
जिसे दिल समझ बैठे थे, वो खिलौना ही था,

अंदर ही अंदर कब तक रोवोगे 'अमित'
कभी न कभी तो पलकें भिगोना ही था

-


27 NOV 2021 AT 22:30

मुझे फिर से इश्क़ हो रहा,
फिर से उसी शख्स से...

-


23 NOV 2021 AT 22:02

छोड़ उम्मीदें बढ़ चलना है
सफर अकेले तय करना है


(Read in Caption)

-


Fetching Amit Agrahari Quotes