लोग अपने को भी ग़ैर समझ लेते है
जब बात पैसों की होती है ।।
-
इश्क़ के जाल में पड़ने वाला था मैं
फिर से बहकने वाला था मैं,
किस्मत ने मुझे उससे मिला दिया
जिसके साथ कभी मरने वाला था मैं।।
-
लाखों लोग कामयाब है इस दुनिया मे
पर लोग अपनो के ही कामयाबी से जलते है,
जिस बात से उन्हें खुश होना चाहिए
उसी बात से वो रोते है।।
-
इस नज़र को तेरा चेहरा ही नज़र आता है
देखा है मैंने खुद को आईने में
उसमे भी तेरा चेहरा ही नज़र आता है।।
-
सर बहुत हल्का लग रहा
पर मन भारी है मेरा ,
मैंने दिमाग से नही
दिल से फैसला लिया था।।
-
इस दुनिया मे हर इंसान फरेब है
देखने को एक चेहरे
पर अंदर से अनेक है।।
-
Kbhi aana mere kamre me
Tere har chiz ko sambhal rkha hai,
Tere diye hue chocolate ke wrapper ko v
Maine dustbin me ab tak daal rkha hai!!
-
वक़्त एक दिन हमको तुमसे मिलायेगा,
उस दिन हर ज़ख्म का हिसाब लिया जायेगा।।
-
ज़िन्दगी हर पन्ने पे धोखा नही देगी
एक पन्ना प्यार का भी दिखायेगी,
बस उस पन्ने को देखने के लिए
हर रोज़ पन्ना पलट कर देखता हु।।
-
न डूबते हम इन आंखों में
न होता मेरा हाल ऐसा,
न मिलते तुमसे
तोह शायद रहता एक नाम मेरा ।।
-