"If you can stay positive in a negative situation, you win."
-
कोई सवाल हो दिल में ,तो छुपाते नही हैं।
दिल दुख रहा है ,तो गुनगुनाते नहीं हैं।।
कुछ दर्द लिए भीरते हो या टूट चुके हैं।
जो खुश भी होते हैं,इतना मुस्कुराते नहीं हैं।।-
तेरे तबस्सुम से आईना भी खिलखिला जाए ।
इतनी नक़्श-ओ-निगार चेहरे पर आती कैसे है।।-
जरूरतों का मारा इंसान, अभिमान भूल कर खुश होता होगा।
यथार्थ पर जम गई हो जैसे काई,कभी आईना सवाल करेगा ।
-
स्त्रियां भी करती हैं जुल्म ।
एक भी पुरुष इस पर नहीं लिखता
संभव है उन्हें आदत हो सहने की
या फिर उन्हे लगता हो लोग उठा सकते हैं
सवाल?
उनके पुरुषार्थ पर, यकीनन कोई बात नही करता
पुरुष की व्याथा पर,
कोई संवेदना भी नही देता कभी
क्योंकि पुरुष को पुरुष होने का अभिमान कभी
मिटा ही नहीं।
-
प्रेम में अक्सर लोग भूल जाते हैं
वो जिसे प्रेम करते हैं वो उस योग्य भी है की नहीं।
वो दूसरो का अनजाने में इस्तेमाल करते हैं बस इसलिए
क्योंकि उन्हें जिस से प्यार है उसने वही किया जो आप दूसरे
के साथ करते हैं और कही न कही अपनी कसक पूरा करते हैं-
सबसे भारी क्या होता है।
ये पहाड़ ,ऊंची इमारतें,या ये भारी मन
यकीनन सबसे भारी पुरुष के आंसू होते हैं ।
जिसमे होती है भारीपन जो दबा सकती है ज्वालामुखी को
और रोक सकती है प्रलय ।
-
i am still thinking how to rise above my fears of commitment. i am still learning how to get up with every fall. i am still searching for the path i have imagined myself to be on. i am still trying. i am still improving. every single day. but as i write this, i realise i was wrong. it was my flaws which always appeared to you as beautiful, but it is evident they didn't turn out healthy for our relationship. i still wait for you at the other end, hoping that someday, you'll return. i will wait for you. yours, not so perfect human
-