Amiravana   (amiravana)
78 Followers · 7 Following

read more
Joined 1 March 2020


read more
Joined 1 March 2020
13 JUN 2022 AT 12:03

If you hurt me
I do nothing now
But my dear
I will hurt you twice

-


12 JAN 2021 AT 9:37

After many exam the inner me

दम तो बहुत है हममे
कमबख़्त कलम ही बेवफ़ा निकल जाती है

-


13 NOV 2021 AT 21:30

कुछ मिला तो महादेव की कृपा मान ली
कुछ खोया तो महादेव की मर्जी मान ली
#bhtaktaइंसान

-


20 SEP 2021 AT 22:05

उमीदों की सुबह तो निकली
लेकिन हम रात गबा बैठे थे
सुबह का चाँद तो निकला
हम उम्मीद छोड़ बैठे थे
©amiravana

-


16 AUG 2021 AT 18:21

मुझे राँझा राँझा कह दे
तुझे ही हीर मान लूंगा
एक बार तू हँस दे मेरा नाम लेकर
तेरे उप्पर जिंदगी कुरबाँ कर दूंगा
#तेराबिहारी

-


12 JUL 2021 AT 22:36

बड़े तमीज से तमीज सीखी थी
मैंने
एक रात कुछ लोग आए
और बदनाम कर चले गए
हमें
#bhtaktaइंसान

-


11 JUL 2021 AT 21:30

तुम शाम बनो तो सही
मैं सुबह होने ही नहीं दूंगा
हर धुँध मे
रोशनी बन कर आऊँगा

-


25 JUN 2021 AT 10:36

मजबूरियाँ और खामियाँ एक साथ आने लगे
समझ लो दिन आने को है
@amiravana

-


6 MAY 2021 AT 17:42

मैं इत्र सा हूँ
अगर चाहो तो
आस पास की बदबू
थोड़ी देर के लिए ही
दूर कर दूंगा
शब्दों का तीर जो है
पास mere...

-


30 APR 2021 AT 10:16

उन किताबों में रातें कितनी होती हैं
तुम क्या जानों
उन रातों में जज्बातें कितनी होती हैं
तुम क्या जानों
©amiravana

-


Fetching Amiravana Quotes