Are not worth of keeping
It's good to break
Than to live-dying
It's great to realise
Now than later-
निकले हैं हम राह पर
मंजिल अभी बहुत दूर है
जटिल है रास्त
उम्मीद के सहारे
निकले हैं हम राह पर
कभी-कभी लगता है कि लौट जाएं
क्यों है यह इतनी कठिनाइयां ?
उम्मीद के सहारे
निकले हम राह पर
फिर हो सोचता कि क्यों किया आरंभ था
यह प्रश्न देता है हिम्मत
उम्मीद के सहारे
निकले हैं हम राह पर-
यदि हार जाओ तो
संभलना सीखें
यदि गिर जाओ तो
उठना सीखो
यदि डूब जाओ तो
उभरना सीखो
यदि टूट जाओ तो
जुड़ना सीखो
यदि बह जाओ तो
थमना सीखो
यदि बिखर जाओ तो
सवरना सीखो
यदि रुक जाओ तो
चलना सीखो
यहां जिंदगी है मेरे दोस्त
यहां सीखते सीखते जीना सीखो
Ameera wajid
-
There are many things happening
Many voices are unheard
we ignore
To crete the illusions
Illusion of peace
And illusion of humanity-