Ambuj Dubey  
28 Followers · 20 Following

Joined 8 February 2018


Joined 8 February 2018
8 MAR 2022 AT 1:42

मीठा फल की चाहत में सब्र में रहता गया।
उनकी उड़ने की चाहत को डोर बन तूफान सहता गया।
वो भी गए और तूफान भी गया थम,
जो साथ रह गया वो था बस सितम।

-


31 JUL 2021 AT 0:53

Pleasure:- feeling of this might knuckle you under in PLEASE!

Happiness:- Innermost feelings which took you away from HAPPenstance

-


2 JUN 2021 AT 17:15

Selfness :- we all have selfishness, even if we prefer society wellness.We do it just for our self happiness

-


18 MAY 2021 AT 0:43

हर रोज़ ख्वाबों में आते,
हक़ीक़त में होते तो क्या बात होती।
फिर चाहे ये मौसम की होती राजनीति,
या मेरी कोई आपबीती
कम से कम मेरी आंखो से,
पलकें थकती थोड़ी कोई रात होती।

-


16 JUL 2020 AT 0:00

चुपके से हुई मोहब्बत,
फिर बदनाम मैं सरेआम।
कुछ ऐसे कि तू मुझे भूले,
और तेरी यादों का मैं गुलाम।

-


13 JUN 2020 AT 23:10

What will you say if you fill petrol by using online wallet?

Idhan ko Idhan se badalna

-


13 JUN 2020 AT 23:05

Whenever i going to watch new web series

Exam notification

-


11 JUN 2020 AT 3:12

बेख़याल से तुम,
कुछ सवाल से हम।
उलझे हुए से तुम
सुलझे कमाल से हम।
काफी अलग सा था वो अर्झाना,
गुत्थियों में उलझ कर यूँ फस जाना,
अब जो सुलझ से गए
तो कसम मेरी दोबारा वापस मत आना।

-


10 MAY 2020 AT 3:00

ख़र्च करनी पड़े किस्मत अग़र तुझ पर,
सारी दुनिया से किस्मत की उधार लूं।।
बिगड़ा अग़र ज़माना,
तेरे लिए उसे भी सुधार लूं।।
ये मोल भाव बंद करे मेरी नज़रे,
दुआ है उनसे कि आखिरी बार
उन नज़रों से बस अब तुझे निहार लूं।।

-


1 MAY 2020 AT 12:00

बरसो जन्मा वृक्ष तो अब तोड़ दिया,
सहारे के लिए अब मुझे डाली मत दो।
नम हैं ये नैन,
और रुला कर इसे लाली मत दो
आंसुओ में बहता मै तेरे नैनों का ही काजल हूं,
इसे अंधेरा समझ कर गाली मत दो।

-


Fetching Ambuj Dubey Quotes