ambrish kumar   (Kumar Ambrish)
87 Followers · 76 Following

Learner's
Joined 25 March 2020


Learner's
Joined 25 March 2020
28 APR 2023 AT 11:29

किसी की जान से बढ़कर...........
न कोई ईश्वर है
न कोई ज्ञान है.........

-


28 APR 2023 AT 11:25

शरीर रूपी दीपक का बुझना शाश्वत एवम सत्य है लेकिन तूफ़ान आने से पहले उसे उचित सुरक्षा न देना हमारे बोध पर प्रश्न चिन्ह है.....

-


26 JAN 2023 AT 14:22

परिंदे जो रिहा हुए सज़र के वास्ते
तो तालीम मिली उड़ान की

-


27 DEC 2022 AT 23:53

ज़िक्र क्या जुबां पर नाम ही नहीं
इससे बढ़कर कुछ इंतकाम ही नहीं

Dr Vikas Divyakirti


-


29 OCT 2022 AT 11:10

यदि तुम्हारे घर के किसी कमरें में आग लगी हो
तो क्या तुम दूसरे कमरे में सो सकते हो

यदि तुम्हारे घर के किसी कमरे में लाशें सड़ रही हों
तो क्या तुम दूसरे कमरे में प्रार्थना कर सकते हो

अगर हां तो मुझे तुमसे कुछ नहीं कहना

आदमी की जान से बढ़ कर कुछ भी नहीं

न ईश्वर

न ज्ञान

न चुनाव

-


7 MAY 2022 AT 9:46

हयात की मशरूफियत जिस दिन बेअदब होगी
ज़ख्म ए जिगर मेरा ही होगा

-


15 APR 2022 AT 1:39

दुनियां में दो चीजें बड़ी ही सिद्दत के साथ पढ़ी और सुनी जा रहीं है...... एक है News,
दूसरी है फेक News

-


13 APR 2022 AT 10:12

ये फ़लसफा कैसा
ये ख़ामोशी कैसी
मै सब पढ़ रहा हूं करीने से

-


8 APR 2022 AT 23:10

प्यार तो तुमसे हुआ था लेकिन मेरी नियति (destiny) कहीं और है....... मैं उसी की तलाश में हूं

-


8 APR 2022 AT 16:17

तुमको वैसा नहीं देखा जैसा थी....
बल्कि वैसा देखा जैसा मै देखना चाहता था

-


Fetching ambrish kumar Quotes