You don't have to be successful,
just be as a wellbeing and
more connect yourself to the nature
and creatures with affection of love,
generosity and care.
-
☆Entrepreneur☆
☆Photographer☆
☆Animal lover☆
☆Badass
☆Writing because I afraid to ... read more
Everybody is looking for somebody's love
But how would you feel
When you wouldn't get it?-
In between of sexual desires,
People still have craving for LOVE
-
I have real friends in my life whom I call Books 🙈✍🏽Happy World Book Day❤
-
भीड़ में से निकलता हुआ जब तू मुझे ढूँढता है
ना दिखूँ तो फौरन काॅल करता है
वो खुशी की लहर तेरी आँखों में छलकता है
जब तू मुझे यूँ देखता है
वहीं उसी पल तू मुझसे लिपटता है
फिर चाहे इस शहर के सवा लाख लोग हमें ही क्यूँ ना देख रहे हो
पर तूझे फर्क नही पड़ता है
माना ये चंद लम्हो का साथ है
पर मैं खुश हो जाता हूँ कि तू मेरे साथ है
तूझे मुझसे बात करना तो खूब आता है
पर बता दूँ कि तू ही मेरी हँसी की वजह बन जाता है
तू कहता कि मैं तुझसे घुलता मिलता नहीं
पर तुझे देखे बिना मेरा चेहरा खिलता नहीं
वक्त जब आता है अल्विदा कहने का
तब मेरा बस चलता नहीं
फिर खयाल ये आता है कि,
ये जो पल है
क्यूँ कभी ठहरता नहीं?-
इन ज़ूल्फों की तरह कुछ अल्फाज़ बिखरे से लगते हैं,
कभी दो पल गुफ्तगू हो जाए तो
किसी मुशायरे से कम नहीं लगते हैं।-
When friendship breaks
You get heart aches
If I called you my friend
Then there must be something special in you which I admire
But let me tell you
M not a liar
I was broke but now I'm more broken
Because I've always been taken,
Taken for granted.
And it's happened so many times with me
But everyday I question to myself..Why Me?
Neither I'm good at keeping my friendship nor they are truthful
Now friendship has become awful
I admit that I'm super good at hiding
So are You.
Have you guys ever realized that?
Nah! None of you.
Well let it be everything
And Just be happy wherever you guys are
I might not able to say this in front of you:
To see your smiles
I should go away from your lives.
-
सोचते सोचते
मेरा दिल घबराता है
करता ये सवाल,
ऐ दिल आखिर तू क्या चाहता है?
सोचते सोचते
मेरा दिन बस यूहीं गुज़र जाता है
करता ये सवाल,
कि वो कौन-सा पल है, जिसे तू रोकना चाहता है?
सोचते सोचते
मेरा मन मचलता है
करता ये सवाल,
आज इन रिश्तों की डोर में ये जो गांठ है
इतना क्यूँ तूझे अखरता है?
-
जब दिल को तकलीफ होती है तो,
आँखों से आँसू बहने लगते है
जब ज़िंदगी में उलझने बढ़ती है तो,
अपने भी बेगाने लगते हैं-
मौत की आहट से डर भी लगता है मुझे,
और मौत की दस्तक का इंतज़ार भी रहता है मुझे-