Ambika Sharma   (अम्बिका 🧐(अवाज))
125 Followers · 172 Following

दिल में बसने बालों की आँखे पढी जातीं हैं , शब्द ध्यान में नहीं रखे जाते ।
Joined 25 August 2019


दिल में बसने बालों की आँखे पढी जातीं हैं , शब्द ध्यान में नहीं रखे जाते ।
Joined 25 August 2019
21 OCT 2023 AT 11:03

हर दिन आती है सुबह निराली
हर दिन आँगन मे चेहचाहती है तुलसी पर
एक कोयल निराली।

-


21 OCT 2023 AT 10:59

है चहरे पर मुस्कुराहट मगर उदास है ,जिंदगी
कहने को है अल्फाज़ बहुत मगर खामोश है जिंदगी।।
जिंदा है आज भी इस दुनियाँ के लिए,,
मगर , मर गयी मेरे भीतर अरसो पहले ही ज़िंदगी।।

-


8 AUG 2023 AT 9:38

अब मेरा दिल कोई नही तोड़ सकता
क्यू की उसका पाउडर बन चुका है
,😁🤣😁🤣😁🤣😁😂😂😂😂

-


6 AUG 2023 AT 9:47

यूं तो है नहीं दिल इतना मकीन मेरा
मगर जी लेता हुँ रोज़ एक मयूख की तलाश में।

-


6 AUG 2023 AT 9:39

माँ से बेहतर कोई दोस्त नही

-


6 AUG 2023 AT 9:36

रोउ तेरे साथ कि मरहम लगाउ अपने जख्म पर
रहना है तैयार ताउम्र एक नए जख्म के लिए

-


6 AUG 2023 AT 9:35

आज गुलाब मेरे बगीचे का
खो गया अचानक कहीं।।
ले गया कोई वक्त का गिद्द
जो था मेरा , मगर मेरा नहीं ।
जानता था जायेगा एक दिन छुड़ा के दामन मुझसे, मगर आएगा वो पल यूँ यकायक था कोई इल्म इसका इन आँखों को नहीं
इस टूटे दिल को महका देती थी जिसकी खुशबुए
खो जायेगा मुझसे यूँ अचानक था सोचा ही नहीं
है न जाने कैसा वक्त को ये रंज मुझसे
छीन लेता है दिल का कोई मनोयज्ञ मुझसे

-


30 JUL 2023 AT 8:37

आँसुओ मे डूबती शामे देखी है
भारी पलकों मे उगता सूरज देखा है
इन बारिशो ने

-


30 JUL 2023 AT 8:34

इन आँखों ने देखा ,मगर जहां को खबर नही
मेरे दिल ने चाहा था कुछ टूट कर , मगर जहां को खबर नही
मर गया है इक कोई मेरे भीतर रहने बाला , मगर जहां को खबर नही
सुनना था जो कह पाया नही , मगर जो कहा उसकी जहां को खबर नही

-


29 JUL 2023 AT 19:40

Hi
Hi

-


Fetching Ambika Sharma Quotes