"ज़िन्दगी"
एक कश्ती है,
जिसमें लहरें उसका अस्तित्व हैं;
और सुनामी अंत......।।-
Amarnath Yadav
(Amar)
25 Followers · 2 Following
ज़िंदगी की तलाश
Joined 10 March 2021
20 JAN 2022 AT 17:10
13 JAN 2022 AT 23:01
आदमी कभी हारता नहीं,
या तो वो जीत जाता है;
या फिर कुछ सीख जाता है।।-
18 DEC 2021 AT 23:46
if you want
to compare yourself
then compare with your past
not from others.-
10 DEC 2021 AT 22:38
ज़िंदगी की किताब में गुज़रे हुए पन्ने,
अक़्सर खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं;
ज़रा ध्यान से समझना इन पन्नों को
क्योंकि यही भविष्य की बुनियाद
बनाये रखते हैं।।-
9 DEC 2021 AT 20:37
कभी तुम्हारी यादें हुआ करती थी,
इस दिल के तहख़ाने में;
जिसे क़ैद करते करते
आज हम ख़ुद ही पहुँच गए
मयख़ाने में।।-
5 DEC 2021 AT 13:50
बस ख़ुद से ज़्यादा,
चाहा ही तो था;
पर देर से समझ आया,
तुझे ये भी गवारा न था।।-
3 DEC 2021 AT 11:19
जरूरी नहीं कि हर सवाल का जवाब हो,
कभी-कभी ख़ामोशी भी;
सब कुछ बयान कर देती है।।-
3 DEC 2021 AT 0:00
शराब यूँ ही बदनाम है,
नशा तो किसी की यादों में होता है;
खींच कर ले जाती है,
ये मैख़ाने में:
इसमें भी सहयोग,
कुछ यारों का ही होता है।।-