स्वप्निल आकाश की गोद से
मुक्त एक बूंद का
यथार्थ के दग्ध धरातल पर गिरना
केवल एक नियति नहीं निर्वाण है
आलोचना समालोचना से परे
जन्म मरण के चक्र से मुक्त
किसी योगी के तानपुरा पर
गूंजते एक निर्गुण संगीत की तरह
अनंत ब्रह्माण्ड में....-
Address - C/o Bikesh kumar bid, Jitpur, Dhanbad, jharkhand
Mob ... read more
सूर मीरा रसखान जगै
गोपियन प्रेम दीवानी हुई
भूल गई निज दिन दशा
बांके बिहारी तेरे रंग में
संसार को छायो प्रेम नशा...-
हे कुरूक्षेत्र के महायोगी पांचजन्य का नाद करो
हर टूटते बिखरते मन में गीता का विश्वास भरो.-
Journey of life is a series of many incampments and different types of experiences and feelings. Writing is also
like a Journey. Spontaneous thoughts shouldn't be restricted on any ground except on moral ethics. Everything cannot be tested on the scale
Of professionalism or marketism.
It would be great injustice to amateur
Writers.Let everything go on it's own way
Otherwise it will end as the life ends .
Let everything be happen naturally as
You like, not artificially.
-
न कोई बाजीगर न कोई सौदागर हूॅ मैं
क्यों टटोलते हो किसी यायावर फकीर का चिंतन ?
पहाड़ जंगल सब मेरे लिए अजनबी नहीं
कोई जंग जीतने की चाहत नहीं मुझे
एक जलते बुझते चिराग की तरह
हवाओं से खेलनें की आदत है मुझे.
-
ढाई आखर प्रेम का गीता आखर तीन
सकल जगत का प्राण यह बुझो चतुर प्रवीण
ना मैं पंडित ना व्याखाता ना कोई अफलातून.-
As a divine power reflected as common
Formulator of wenu and dhenu culture
A messenger of peace and spiritualism
Friend philosopher and guide to Arjuna
Rescuer of every victim in this world
A great warrior and diplomat.
-
कह रहे सुनों सकल संसार
मन में बैठा कंस तेरे बन मोह अंहकार
रे मूरख विनम्रता हीं जीवन आधार
शक्तिमान होकर भी मैं झुका हजारो बार
अब भी समय है चेत जा
तज अनावश्यक मोह विकार.
-
बलिदानों संघर्षों से सनी है
मगर
ये आजादी कम और
राजनीतिक तमाशा अधिक बन गई है.-
Human freedoms means fair justice
No discrimination
Sense of duties.-