# # # मिलन की मधुर बुनाई
प्रेम की राहों में, दूरियाँ हैं छायीं,
दिल की धड़कनों में, तन्हाई है छायी।
स्पर्श की मीठी लहरें, गहराई में बुनती,
तेरी बाहों में जो, सृष्टि जीती सजाती।
सपनों के पंखों पर, उड़ते हैं हम अक्सर,
तुझसे मिले बिना, हर लम्हा लगता बंजर।
तेरे बिना अधूरा, ये जीवन का सफर,
आ आ, मेरे प्रियतम, मिटा दे हर असर।
तेरे नयनों का जादू, छू ले जब मुझे,
दूरियों की परछाईं, खो जाएगी सब में।
प्रेम का हर रंग है, मिलन में ही खिलता,
तेरे संग हर पल में, सारा जहाँ मिलता।
चल, फिर से गले लगें, प्रेम की मीठी बूँदें,
मिलन की इस पल में, बुनें नए ख्वाबों की कंदीलें।
तू आ, मेरे प्रियतम, दूरियों को करे खत्म,
प्रेम में मिलन जरूरी, यही है दिल की दास्तान।-
तेरी हुस्न का कायल हु मै
तेरी हर अदा से घायल हु मैं
खो जाना चाहता हु मैं हमेशा के लिए
तुझ को अपना बनाना चाहता हु मैं।।
-
उसकी यादों में खोया हुआ हूं
आंखों में बसी तस्वीर को सजोये हुआ हूं।
बह नाह जाए आंसुओ के साथ उसकी तस्वीर का अक्स
इसीलिए इन आँखों से आंसुओ को बाहर आने नही देता हूं।।-
जिंदगी बिन तेरे जीना अब मुमकिन नही
किसी और को दिल मे बसाना आसान नही
आने को तोह हम आ सकते है तेरे पास
पर तुमने मुझे कभी दिल से पुकारा ही नही।-
इतनी से है जिंदगी
पर ख्वाब बहुत है
जुर्म का तोह पता नही
पर इल्जाम बहुत है।।-
जिनदगी बर्बाद की अपनो के लिए
गैरो के लिए कौन करता है।
दिल उनको दिया ताकि उन्हें अपना बना सके
पर उनमे हमे अपनाने का दम नाह था
-
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी।
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी।।
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम।
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।।-
प्यार आपसे से किया है आपसे ही करते रहेंगे
अगर किस्मत का साथ नाह मिला
तोह ऊपर जाके भी आप के इन्तेजार में रहंगे।।-
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है।
हर पल तुझ से मिलने की प्यास रहती है।।
सब कुछ है यहां बस तू नही
इसीलिए सायद ये जिंदगी उदास लगती है।।-
हर कदम हर पल साथ है।
दूर होकर भी हम आपके पास है।
आपका हो नाह हो पर हमें आपकी कसम
आपका हर पल तेरा एहसास है।।-