amarendrapratap singh   (Amarendra Pratap Singh)
41 Followers · 35 Following

I am a poetry writer..I have an you tube channel..APS POETRY WORLD.Subscribe my channel..
Joined 9 May 2020


I am a poetry writer..I have an you tube channel..APS POETRY WORLD.Subscribe my channel..
Joined 9 May 2020
29 JUN 2023 AT 14:00

फिर वही बरसात आयी है
तुम्हारी याद साथ लाई है
वो शाम जब भीग जाते थे हम दोनो
आज फ़िर वही शाम आई है
फर्क सिर्फ़ इतना सा है
आज हाथों में चाय की प्याली
और होंठों पे तेरी जिक्र आई है

-


3 MAY 2023 AT 21:50

परिंदे तुम भी थे
परिंदे हम भी थे
बसेरा एक ही था
दोनों का
जले तुम भी थे
जले हम भी थे

-


6 MAR 2023 AT 13:45

कम पड़ जाते हैं
अल्फाज़ तेरे तारीफों में
मै लिखूं तो क्या लिखूं
जो इश्क़ हमें तुमसे है
वो इश्क़ बेशूमार लिखूं

-


6 MAR 2023 AT 4:22

अहमियत तेरी बातों का
मैं आज भी करता हूं
तुझसे दूर होकर भी
तेरा खयाल आज भी रखता हूं
फ़र्क सिर्फ़ इतना सा है
तू समझ न सका हमारे मोहब्बत को
ये दर्द -ए -इश्क़ मैं आज भी सहता हूं

-


6 MAR 2023 AT 4:02

तुम किताबों में लिपटे हुए ,वो पन्ने हो
जिसे मैं हर रोज पढ़ता हूं
कहीं भूल न जाए ये आदतें मेरी
खुदा से पहले तेरा नाम लेता हूं

-


4 MAR 2023 AT 23:36

टूटते तारों से शिकायतें बहुत हैं
भूले ना जो तेरी ऐसी यादें बहुत है
संभाल सकूं खुद को ऐसी खयालातें बहुत है
अब तो हर लफ़्ज़ भी शायरी बन जाते है
ए खुदा ये इश्क़ की जज्बातें बहुत है

-


4 MAR 2023 AT 23:04

बेरंग सी ज़िंदगी में
तूने खुशियों का रंग भर दिया
थाम कर मेरा हाथ
मेरे गमों को भी
अपने संग कर लिया

-


17 FEB 2023 AT 21:03

तेरे चेहरे की रूहानियत
मेरे दिल को छू जाती है
तुझसे दूर जाने की हर कोशिश
तेरे और पास लाती है
डर लगता है कहीं
फिर से तुझसे प्यार न हो जाए
तू मेरा होके भी मुझसे दूर न हो जाए





-


17 FEB 2023 AT 15:15

ख्वाबों की रोशनी में
ज़िंदगी खूबसूरत दिखती है
खुली आंखों से तो सिर्फ
जिंदगी की जरूरत दिखती है

-


13 FEB 2023 AT 22:09

कुछ तो अच्छा हुआ होगा
जो तुम मेरे साथ थे
मौजूद थे हर वक्त तुम
मेरे हर खुशी का एहसास थे
जो बीत गया वो मुलाकात थे
मेरी कहानी का एक खूबसूरत क़िरदार थे

-


Fetching amarendrapratap singh Quotes