जिंदा हो जिंदा नजर आना चाहिए
आग लगी हो हौसलों में आग लगी नजर आना चाहिए
जिंदगी है कुछ पलों की जिंदगी नजर आनी चाहिए
-
ग़लती करना उतना ग़लत नहीं जितना उन्हें दोहराना है।
~ प्रेमचंद-
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है
'प्रसन्नता'
यह जिसने हासिल कर ली उसका जीवन सार्थक हो गया।
~ जयशंकर प्रसाद 🌼-
Hoti ni mohbbat Surat se
Muhbabt dil se hoti h
Surat unki khud hi payri lgti h
Jinki kdr dil me hi hoti h-
मेरा रफ़ीक न सही कलम तो है
तुम्हारी हुनर- ऐ- लिखावट की यादें तो है
हम मिलेंगे फिर शहर मे
अभी तो हिज्र में जिंदगी बाकी है-
जहाँ डूबते हुए तिनके को मित्रता भाव मिल जाये वही मित्र प्रेम हैं
-
मैं खुश रहूं तो ही अच्छा है
अपने को ना सताऊं तो ही अच्छा है
भरोसा वादे पर ना करूं तो ही अच्छा है
भरोसा खुद से करूं तो ही अच्छा है-
पहले जो प्रेम चिराग बुझ रहा था, वो अब उजाले से मदहोश है
ऐ 'रफीक' तू ये बता किस मंजिल में कहा आग लगानी है
रफीक-साथी-
भला इस जमाने में मुझसे बुरा कौन होगा
अच्छे होते तो लाखों में किसी एक के होते-