मन के सारे राज हर किसी को
बताना अनुचित है क्योंकि
कब मित्र शत्रु बन जाए कह नहीं
सकतें-
Tribute to Maharana Pratap ji, a symbol of valor an... read more
झूठ भी बोलता पड़ता है
सच भी छुपाना पड़ता है जिंदगी
जीने के लिए हर रास्ता अपनाना पड़ता है
शरीफ़ लोगों को जीने कहा देते हैं लोग ,
कभी कभी बुरा भी बन जाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां दर्द छुपाकर भी मुस्कुराना पड़ता है-
छिपकली से डरने वाली एक नाज़ुक सी लड़की जब माँ बनती है, तो अपनी औलाद के लिए दुनिया के मगरमच्छों से लड़ जाती है।
-
हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी ,
कभी चेहरे पे हंसी तो कभी आंखों में
आंसु लाएगी !
भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे ,
हमारी कोई तो बात होगी जो आपकों
हमेशा याद आएगी .... !!
-
बोले गए शब्द केवल माफ किए जा सकते है
लेकिन भुलाए नही जा सकते।
इसलिए बोलने से पहले सोचना ज़रूरी है
-
कोई ठुकरा दे तो
ग़लत रास्ते पर मत जाना
सही रास्ता चुनकर उसे
ग़लत साबित कर देना-
गर्मी पढ़ने पर जो चाय पीना छोड़ दें
वो किसी को भी छोड़ सकता है
ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए-