When I am sad ,
I feel like eating chocolate..-
डरा बैठा हूं मै
दर्दे दिल बयां करूं,
तो बेज्जती उसकी
और अहले दिल मैं
कह ना पाऊ... read more
kya kyu kaha
kya hai Tu,?
kon hai Tu?
Teri bisat kya hai?
Maine to ishk kiya tha tujhse,
tune mujhse puchha MERI jaat kya hai?
ye BAAT q hai?
ye Raat q hai?
bewajah jajbat q hai?
Maine mohabbat sirf tujhse ki,
to aaj bewafa Mera Yaar q hai?
MERI tanhayi me Kaha thi?
MERI rushwayi me Kaha thi?
MERI BekhayaIi me kaha thi?
mujhe raund k chali gayi,
aaj jo mai Nahi hu, to Yaad Karti ho,
jab tere liye rota tha,tu tab Kaha thi?-
तुमसे इश्क़ कुछ ऐसा है कि,
तुम कहो, कि मुझे मत चाहो,
तो न देखूं पलट के दुबारा कभी,
चाहे आहें भरे,या करे ,सिसकियां,
याद आओगे हर पल कभी न कभी,
दर्दे दिल में संजोए रखेंगे तुम्हे,
पर बताएंगे हाले दिल न कभी।
जिक्र करेंगे ,कहेंगे, किसी और से,
की कोई चाहत मेरी थी सभी से हसीं,
पूछते रह जायेंगे मेरी मोहब्बत का नाम,
पर तेरा नाम किसी के सामने लेंगे नहीं।
-
सुनो तुम ना इतनी तलाश ना करो,
मै आ गया हूं अब इंतजार ना करो।
थोड़ा रुको, जानो और मेरी सुना करो,
तुम्हे तन्हा नी छोड़ूंगा,थोड़ा रुका करो।
बाते बड़ी ढेर होंगी,दिल को खोल के रखो,
ज़रा रुको और खुद को बयां करो।
-
Dear future wife😘,
Suno Jab tum aaoge na,
To ye bewafai k gamo ko chhodkar, Mohabbat k tarane likhunga tumhare liye.
You future hubby😉.
-
वो ऐसी लड़की थी कि,
की उसमे बात कोई खास नहीं थी,
कुछ ही दिनों पहले बातें होती थी,
वो अब मेरे आस पास नहीं थी।
सीधी साधी सी थी,
थोड़ी बचकानी हरकतों वाली,
दिल की प्यारी, मन की भोली,
अनकही बातें भी कह दे,
कुछ भी ना छुपाने वाली।
ये सब बाते बयां तो कर दू उसे ,
पर वो सुनने को मेरे पास नहीं थी।
वो ऐसी थी, पंखुड़ियों सी ,
की छूने से दर जाऊ मैं,
देख गंदगी दुनिया की,
बस यही सोचता जाऊ मैं,
तुम जा तो रहे ,अब क्या ही कहूं?
अब किससे क्या ही बचाऊ मै?
वो ऐसी लड़की थी कि,
की उसमे बात कोई खास नहीं थी,
कुछ ही दिनों पहले बातें होती थी,
वो अब मेरे आस पास नहीं थी।
कोई खास वजह नहीं था ,
उसकी विदाई का,मेरी ज़िन्दगी से,
उसमे मासूमियत कि कोई कमी नहीं थी,
उसके जाने से दिल में कोई गमी नहीं थी।
-
कई बार ढूंढे है, अपनों को अपनों में,
दिल के उजालों में, रातों के सपनों में।
मिलता ना तुमसा, हमारा कोई,
ऐसे छोड़े हो तन्हा, इन रस्तो में।
तुम थे झूठे भले ही, या मक्कार थे,
थे, मेरे चाहे बदले में गद्दार थे,
बेवफा तुम थे, जैसे भी मेरे यार थे।
तुम ना जाते तो तन्हा ना होता कभी,
रो रो अंसुओ से अंखियां भिगोता कभी।
एहसास आज़ादी का जो मिला है अभी,
तेरे रहमो करम से बेचारा रहा,
बाद तेरे ये आशिक़ आवारा रहा।-
तेरी एहमियत मेरी ज़िन्दगी में बस इतनी सी है,
की मेरी डायरी के हर पन्ने पे तेरा नाम आता है।-
प्रो टिप : हमारी मानो तो पुरानी चैट्स पढ़ना बंद करो।
ज्यादा खुश रहोगे ।
-
The heart is pumping while cry,
The mind is snoring don't know why,
Thoughts are greener but rest are dry.
Talk a lil louder ,don't be shy,
Kill those feelings,& let it die.
Or
Let me love you, & stop this cry,
Come with me ,just let's us fly.-