amar_ki_kalam00  
31 Followers · 42 Following

Joined 12 March 2020


Joined 12 March 2020
29 OCT 2022 AT 18:58

लिबास कितना भी कीमती हो जाए,
घटिया किरदार को कभी छुपा नहीं सकता...

-


27 OCT 2022 AT 23:16

जब लहजे बदल जाएं तो वज़ाहतें कैसी,
नए मयस्सर हो जाएं तो पुरानी दोस्ती कैसी...

-


26 OCT 2022 AT 10:06

ये जिंदगी चुपके से कुछ कह रही है,
मेरे कानो में अकेले कुछ गुनगुना रही है,
चल जारी रख अपने सफ़र को अभी,
तुझे तेरी खुद की मंज़िल पास बुला रही है...

-


17 OCT 2022 AT 23:11

हमारी कहानी हम ही को पता है,
बर्बाद जवानी हम ही को पता है,
सबको पता है हम ज़िंदा है मग़र
कैसे है ज़िंदा हम ही को पता है...

-


17 OCT 2022 AT 22:16

मेरे हाथ किसी से छूटे मिलेंगे,
यहाँ सब कुछ मेरे लुटे मिलेंगे...

वादे तो अक्सर टूट जाते हैं,
ज़माने में लोग झूठे मिलेंगे...

हम फ़ूल है,हम आईने भी,
बदकिस्मती से हम टूटे मिलेंगे...

ढाये तुमने सितम माना मगर,
हाथ दुआ में फ़िर भी उठे मिलेंगे...

तुम आओगे तो पाओगे मुझे,
हम ख़ुद से ही रूठे मिलेंगे...

-


13 OCT 2022 AT 20:37

मकान कच्चे थे,
पर दिल बहुत सच्चे थे,
ये उन दिनों की बात है,
जब हम भी बच्चे थे,
उनसे ही प्यार बहुत होता था,
जिनसे ज्यादा पिटते थे,
पैसे भी कम,
थी ख्वाहिशों में दम,
पर दिन बहुत अच्छे थे...

-


8 OCT 2022 AT 9:55

इल्म जब होगा किधर जाना है,
हाय तब तक तो गुज़र जाना है,
जिंदगी इक लम्हे में सदियाँ जीना,
जिंदगी इक लम्हे में मर जाना है,
जिंदगी कहता है भटकते रहिए,
और तुम कहते हो घर जाना है...

-


7 OCT 2022 AT 10:58

इस धोखे के दुनिया में किस किसकी पहचान करे,
कर रहे है छल अपने भी अब किसकी गुणगान करें...

-


7 OCT 2022 AT 5:35

धोखा...

यारो इधर कौन, किसका सगा है,
मौका मिलते ही, सभी ने ठगा है...

चुभते हैं हर वक़्त तीर अपनों के,
हर कदम पे यारो, मिलता दगा है...

मतलबी दुनिया मतलब के दोस्त,
हर कोई इज़्ज़त, मिटाने पे लगा है...

अपने वजूद को कोई कैसे बचाये,
हर तरफ, अँधेरा ही अँधेरा टंगा है...

न मिलते कहीं पे खुशियों के छींटे,
हर कोई ग़म की, चाशनी में पगा है...

कोई न समझेगा तेरे दर्द को 'अमर',
इधर हर कोई अपने, रंग में रंगा है...

-


5 OCT 2022 AT 23:12

*रावण की पुकार...*

वह रावण था जो जलता रहा,
जल जलकर यह पूछता रहा,
...
...
...
अनुशीर्षक पढ़ें...

-


Fetching amar_ki_kalam00 Quotes