- परम् सत्य योगपथ -
मानव के द्वारा संपादित किए गए प्रत्येक कर्म का मूल उद्देश्य केवल उस मनुष्य की खुद की आत्मा और परमात्मा ही जान सकती है दूसरे मनुष्य केवल अनुमान लगा सकते हैं ।
ध्यान रहे अनुमान गलत भी हो सकता है, किन्तु अनुभव कभी गलत नहीं हो सकती ।-
💐जय श्री राधे💐
उन सभी मानवीय वेशधारी सहयोगियों को भी गुरु पूर्णिमाकी हार्दिक शुभकामनाएं💐💐💐
जिन्होंने अपने अथक प्रयास से... जीवन की यात्रा में जुड़कर... अपने मन , वाणी , विचार और व्यवहार से अनेकों छल प्रपंच के द्वारा..
मन को व्यथित करने के प्रयास में मुझ दास पर कृपा कर मुझे अत्यंत सुदृढ़ , एकाग्र , एकांत और प्रचण्ड मजबूती प्रदान कर अध्यात्म की ओर अग्रसर किया ।
‼️ जय जय श्री राधे ‼️ जय गुरु देव ‼️-
- परम सत्य योगपथ -
जल और जीवन की महत्ता को समझने के लिए ही सही ,
बस एक दिन के लिए... जल को स्वेच्छा से त्याग कर देखना...
अद्भुत आनंद आएगा-
लगातार तीसरी बार मोदी जी बनाएंगे सरकार
लेकिन उन्हें भी है अबकी नुकसान के आसार
कई बड़ी हस्ती हो जायेंगे बदहाल
गाड़ी पहुंच जाएगी 300 के पार
ले आओ मिठाई.. उड़ालो अबीर गुलाल..
जन जन यहां हैं अपने श्रम से खुशहाल
🙏🙏🙏जय जय श्री राधे 🙏🙏🙏
-
मैं दोस्तों की दोस्ती और दुश्मनों के हर दाव जानता हूं
तू दर्द ए - मलहम की बात छोड़ मैं तो हर घाव जानता हूं
ये हाल ए समाचार खुशहाल ,बदहाल छोड़ दे नजर रखना
मैं यहां मायावी गुप्तचरों के भेद का... हर लगाव जानता हूं-
गांधी जी को राष्ट्र पिता कहना
भारत माता का अपमान है
क्योंकि कोई भी महान आत्मा (महात्मा)
मां का पुत्र हो सकता है पिता कभी नही..
🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳 जय भारत🇮🇳
महात्मा गांधी जी एवं राष्ट्र के
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न
लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर
💐💐💐शत शत नमन💐💐💐
🙏🙏🙏-
- परम् सत्य योगपथ -
शारीरिक अश्वस्थता की भी अपनी एक अलग पहचान है
वह इंसान को अपने क्रियाकलापों और कर्मों पर पुनर्विचार करने का मौका प्रदान करती है
इसमें सलग्न दर्द , पीड़ा ,तकलीफ इंसान को सांसारिक मोह ,माया आनंद से विमुख करवाकर जीवन के अंतिम परम सत्य का अनुभव करवाती है
जिससे इंसान श्रृष्टि के किसी भी जीव के आसूं , कष्ट ,चीख को नजदीक से समझकर अपनी भूल को सुधारने का उपहार प्राप्त कर सकता है
लेकिन यह पूर्ण रूप से ईश्वर की कृपा पर आश्रित है कि उनके पास पुनः जीवन को संवारने का मौका है या नहीं ?
धन्यवाद ‼️🚩🚩जय श्री राधे‼️🚩 हर हर महादेव‼️🚩🚩
-
यह तो केवल एक सवाल था
अभी होने को पूरा इम्तिहान बाकी है
मानो गुजरे हों केवल एक महीना
अभी तो पूरा साल बाकी है
था किसका प्रदर्शन खास
और आज किसमें बुराई है
एशिया की टीमों में श्रेष्ठ पहले से थे हम
असली दम दुनिया के सामने तो
अब दिखाने की बारी आई है
रोहित विराट यदि अबकी नहीं होगा वर्ल्ड कप तुमसे
तो संजू ,सूर्या और श्रेयश
ना जाने तिलक कितनों की तैयारी है
हां मिली है जीत... जश्न का आयाम भी हो
लेकिन इतराने में जल्दबाजी ना कर प्यारे
अभी असली मैदान मारना बाकी है
एशिया कप की ट्रॉफी अपने पास हैं पूरे आधे दर्जन
मन में द्वंद सिर्फ अब वर्ल्ड कप की लड़ाई है
-
बहन को राखी पर दिए वचन निभाने के लिए
वैर तो मैं भगवान श्री राम से भी कर लूं...
पर भाइयों में विभीषण से डर लगता है ।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
-
रक्षाबंधन निर्णय (31-08-2023)दिन गुरुवार
30/08/2023 बुद्धवार को प्रातः 10 बजकर 19 मिनट के बाद से पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रहा है जो कि अगले दिन 31/08/2023 गुरुवार को प्रातः 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगा ।
30/08/2023 बुद्धवार को भद्रा (विष्टिकरण) का प्रवेश कुंभ राशि में प्रातः 10:44 मिनट के बाद से है जो कि रात्रि 9 बजकर 06 मिनट 12 सेकंड तक रहेगा ।
भद्रा का अंतिम 3 दंड अर्थात 01घंटा 12 मिनट पुच्छ भाग होता है
कुंभ , मीन ,कर्क और सिंह राशियों में में भद्रा का निवास मृत्युलोक में होता है
स्वर्गे भद्रा शुभम् कुर्यात पाताले च धनागमम ।। मर्त्यलोके यदा भद्रा सर्व कार्य विनाशिनी।।
उक्त कथनानुसार मृत्युलोक में भद्रा के रहते शुभ कार्य करना शास्त्रों ने निषेध किया है
इसलिए रक्षाबंधन का उचित समय 30/08/2023 को रात्रि 09 बजकर 06 मिनट 12 सेकंड से लेकर 31/ 08/2023 को प्रातः 07 बजकर 52 मिनट तक है
जिसमें 31/08/2023 गुरुवार को प्रातःकाल से लेकर प्रातः 07 बजकर 52 मिनट तक समय अतिउत्तम है
Note -31/08/2023 गुरुवार को अपनी सुविधा अनुसार दिनभर रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा सकता है
आप समस्त भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
-