परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का इरादा है ..
तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे साथ जीने का वादा है!! 😍 😍-
"इतना अच्छा कौन होता है यार" 😍😎Bihari
कोई चाहिए जो हाथ थाम कर कहे, वक्त ही तो है, आज बुरा है,कल बेहतरीन होगा!❣️😘😘
-
😁😁😁😁😁
जिंदगी भर कमबख्त दिल दिल करते रहें..!
इस वायरस ने समझाया की
फेफड़े भी जरूरी है।😀😀🤗-
किस्मत इतनी ख़राब है कि जो पटना से हैं 🙄
वो तक नहीं पट रहीं साहब
😂😂😘 😏-
😍🥰 इश्क के इलेक्शन का उम्मीदवार बनना था मुझे, कम्बख्त ने "भाई’ कह कर निर्वाचन आयोग बना दिया!😇 😜😜😂
-
तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए...💔-
थोड़ा सा खुद के लिए भी जिया कीजिए,
ये वो दौर है , जब आप थक जाएँ तो...
कोई नहीं कहेगा कि आराम कर लीजिए.
🌻🌻🌻Happy Saturday🌻🌻🌻-
मैंने उनके कानों का झुमका आँखों में शर्माहट और हल्की सी मुस्कुराहट देखा है ..
इस के सिवा मुझे कुछ याद नही है कि मैंने इस दुनिया में और क्या देखा है....❤️-
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी
उस अजनबी के लिए ,
की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर
मुझसे रूठ जाया करता हे ..!!😘😘😍-
टूटे हुए सपने से खुली, आज सुबह फिर आँख ....
सपना आज फिर चुभेगा दिन-भर....!! 💞 💞-