एक पेन स्थायी त्रुटि कर सकता है,किन्तु एक पेन्सिल,कभी स्थायी त्रुटि नही कर सकती,क्योंकि पेन्सिल के साथ,एक रबर नाम का मित्र होता है,जो पेन्सिल द्वारा की गयी,त्रुटियों को दूर करता रहता है,इसी प्रकार आपका सच्चा मित्र,आपके जीवन की त्रुटियाँ मिटाकर,आपको सम्पूर्ण बनाता है…।।
-
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है..
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी है..।।
#73वें गणतंत्र दिवस-
जहर देता है कोई, कोई दवा देता है!!
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!!
वक्त ही दर्द के काँटों पे सुलाए दिल को
वक्त ही दर्द का एहसास मिटा देता है!!-
क्यों भूलते हो तुम हिंदी को, जिससे तुम हो बड़े हुए
हिंदी से ही पढ़ लिखकर तुम, पांव पर अपने खड़े हुए।।
WORLD HINDI DAY
-
मोह सम्मान हृदय में होता है शब्दों में नहीं..क्रोध शब्दों में होता है हृदय में नहीं..!मीठा झूट से कहीं बेहतर कड़वा सत्य है.!
-
शिक्षा के जहाज बड़े शौक से डुबाये जा रहे है ।
शिक्षा के मंदिरों को बंद कर लोग रैलियों में बुलाये जा रहे हैं ।।
लोगों को मुफ्त में राशन देकर , उनकी अगली पीढ़ी को मानसिक रूप से अपाहिज बनाये जा रहे है ।।-
सोचा था किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नया साल
शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यो न शुरूआत आपसे करे..।।
-
*परमपिता परमेश्वर आपको कल सुबह की पहली किरण से शुरू होने वाले नए साल 2022 मे सुख, शांति, सुरक्षा, शक्ति, संपत्ति, स्वरुप, शालीनता, संयम, सादगी, सफलता, समृद्धि, संस्कार, यश और अच्छा मान-सम्मान एवं अच्छा स्वास्थ दे। इन्हीं शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को हमारी ओर से नए नए साल 2022 की हार्दिक शुभ कामनाएं।*
*"नूतन वर्ष अभिनंदन "*-
खुशियों का संचार हो,
आपका उच्च विचार हो।
नया साल भर दे समृद्धि,
हर सपना साकार हो ।।
-