आदतें किसी को दु:खी करने वाली नहीं खुश करने वाली डालनी चाहिए,
आदतें किसी को अप्रेरित करने वाली नहीं प्रेरित करने वाली डालनी चाहिए,
आदतें किसी की तारीफ करने वालीं नहीं उसके गलतियों को दिखा कर उसे सुधार करने वाली डालनी चाहिए,
आदतें झूठ बोलने वाली नहीं सच बोलने वाली डालनी चाहिए,
आदतें मदद मांगने वाली नहीं मदद करने वाली डालनी चाहिए,
आदतें किसी के पीछे बुराई करने वाली नहीं सामने उसके बोलने वाली डालनी चाहिए,
आदतें बहुत सारी है लेकिन आदतें गलत नहीं सही की डालनी चाहिए।।-
Jo bhi vich... read more
गलत को गलत उसके मुंह पर बोलने की हिम्मत रखता हूं इसलिए गलत को कभी मैं पसंद नहीं आता हूं ।।— % &
-
कभी कभी दिल कहता है चल फिर से किस्मत अजमाते हैं इश्क में लेकिन फिर ख्याल आता है, मोहब्बत में धोखा, बर्बादी और अपना ही वजूद खोने के अलावा कुछ हासिल भी तो नहीं होगा।।
-
लोगों से बाते करने से अच्छा होता है खाली समय में फिल्में देखना क्योकि ये अपना बना कर आपसे बाते करना नहीं छोड़ेगे।।।
-
आप से किसी का कुछ नुकसान ना हो , आप किसी का कुछ भला कर दे ये जानते हुए भी की वो आप का साथ कभी नहीं देगा तब भी, और आप अपने कार्य में इतना मगन है कि आप किसी गलत बहस में भाग न ले और आप के पास कोई कुछ उम्मीद लेकर आये और आप बिना किसी भेदभाव का उसका मदद करते हैं इससे बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है ।।
-
तारीफें किसी पर दबाव बना कर या उनकी तारीफ कर के उनसे आप नहीं ले सकते बल्कि आप के व्यवहार और आपका आचरण किसी से आप की तारीफें कराता है ।।
-
जिस तरह पिछले वर्ष आप सब का साथ और आशीर्वाद बना रहा वैसे ही इस वर्ष आप सब का साथ और आशीर्वाद बना रहे बस यही कामना है नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
-
जिन्दगी भी कितनी अजीब होती है ना कब क्या हो जाये और कब कहां पहुंचा दे कुछ नहीं पता होता है लेकिन जो ठहराव मिलता है जिन्दगी में वो तो अपने घर पर ही आकर मिलता है ।।
-
सही मार्ग पर चलने पर हो सकता है उसका फल अच्छा ना मिले लेकिन खुद को संतुष्टि और सुकून मिलता है ।।
-
हर किसी को खुश करते करते अपनी खुशी भी भूल गये है और ये दुनिया ऐसी है कि आप चुप चाप सब सहते जाये तो आपका और इस्तेमाल करती जाती है ।।
-