Aman Singh   (Aman Singh)
927 Followers · 1.9k Following

read more
Joined 2 June 2020


read more
Joined 2 June 2020
15 JAN AT 22:02

एक नूर झलकता है उसकी आँखों से जब वो शरमाती है
बड़ी प्यारी लगती है जब वो मंद - मंद मुस्काती है

हम भी खुश हो उठते है जब वो खुश होकर कुछ बताती है
पर एक कमी है उनमें video call से घबराती है,

पर कोई नही बातें बनाने की कला उन्हें बहुत अच्छी आती है
हमसे 2 min रुको बोलकर उनकी call दूसरे दिन आती है
फिर भी क्या करें हमारे दिल को तो वही भाती है।

-


11 JAN AT 22:11

Karu mazak to ruth jata hai Mera chhota don
Dil ho jata dhak dhak jab baje uski ringtone

Chalta rahta h phone par profile uska anytime on
Love you mera pyar Doremon (Jaadu)

-


31 DEC 2024 AT 20:47

हम तो वैसे ही पागल है आपके लिए
अब क्या जान लेके मानोगी,

इस तरह नशीली आंखों में
डूबा कर जान निकलोगी,

आपको क्या ज़रूरत इस गुलाब की
जो खुद खिल उठता है आपकी स्पर्श से

दीवाने तो हम हुए पड़े है पहले से
इश्क़ के इस मर्ज से।।

-


10 DEC 2024 AT 22:52

Khafa ho,
Ya sirf bahane banti ho....

Online to aati ho
Par bat kiye bina chali jati ho,

Agar roothi ho to kyu nahi batati ho
Mang lenge sorry bina bat kyu tadpati ho,

Phone par bat karo to Ha, hmm. Achah
Bol ke chup ho jati ho
Kis bat par itna itrati ho,

Pahle call ke waqt baad ka time de jati ho
Phir call lagane par aakhen moond so jati ho,

Ab bata bhi do,
Khafa ho
Ya sirf bahane banati ho....

-


6 DEC 2024 AT 14:41

आपकी तस्वीर पर ही है कायल
आपको देख लें तो कहीं हो न जाए घायल,

वो पलको के ऊपर से निकलती झुल्फों की लट
कर देती है मुझे "kill",

जो होटों के ऊपर है एक तिल वो तुम्हारी
ओर खींचे मेरा "Dill",

तुम्हारे लिए चढ़ना पड़े चढ़ जाऊँ आसमान
प्यारी लगती है आपकी ये मुस्कान।

-


5 DEC 2024 AT 22:17

बेसब्र रहते है पूरा दिन
थोड़ा हमारी रात पर
तरस खा लिया करो,

पता है हमे बहुत काम रहते है आपको
कुछ आज तो कुछ कल निपटा लिया करो,

अधूरा-सा लगता है दिन बिना आपकी आवाज सुने
अब बात करने कुछ समय निकाल लिया करो।

-


4 DEC 2024 AT 20:18

दिन भर सोचता हूँ कब होगी उनसे मुलाक़ात
रात आने पर सोचता हूँ हो जाए कुछ पल उनसे बात,

उनको कदर नही हमारे प्यार की
हमे तो हर पल उम्मीद है उनके दीदार की,
"Madam Ji"...
अब तो सूरज भी हो गया अस्त
आप कहाँ हो जाती हैं व्यस्त.....

-


3 DEC 2024 AT 20:11

समझना था उनको एक दिल का राज़
वो रहती है हमारे दिल के पास,

और इस कदर घायल है उन पर,
कि लिख दी है चंद लफ़्ज़ों में ये बात,

कुछ इस कदर खूबसूरत है उनके होटों की मुस्कान
के चाँद भी शर्मा जाए,
उनकी घनी झुल्फों से बादल भी ढक जाए,
उनकी आँखों की चमक से हीरा भी फीका पड़ जाए,

उनका हर अंदाज़ इस दिल को भाता है,
इसलिए मुझे उन पर बहुत प्यार आता है।

-


28 NOV 2024 AT 23:35

वो पूछतीं है हम ,
क्या लगता है अच्छा हमे उनमें

वो प्यारी-सी मुस्कान,
वो बात-बात पर रूठ जाना,
वो झट से खुश हो जाना,
वो उनसे बातें करना,
वो अपनो को चाहने ,

कुछ तो बात है उनमें जो दिल घर कर जाती है
बस इसलिए वो लड़की मुझे बहुत पसंद आती है।



-


26 NOV 2024 AT 22:50

जानना चाहते हैं उनके बारे में हर एक चीज़
बनानी है मन में उनकी एक प्यारी-सी तस्वीर।

पूछते हैं उनको क्या-क्या लगता है अच्छा
इन्हें खुद नहीं पता ये क्या-क्या बोल जाती हैं।

हम भी किससे दिल लगा रहे हैं
जो अपने बारे में ही भूल जाती हैं।

-


Fetching Aman Singh Quotes