Aman Shukla   (Aman Shukla)
123 Followers · 96 Following

राज 👑 लुटो 🔥📿🔥❤🌷
Joined 3 January 2019


राज 👑 लुटो 🔥📿🔥❤🌷
Joined 3 January 2019
18 SEP AT 22:18

किसी की प्राथमिकता नहीं हो तुम ।

बस तुम्हें एक दुनिया में जीवन मिला है ।।

इसलिए उस दुनियां में प्रस्तुत हो तुम ।

बस इस से ज्यादा कुछ नहीं हो तुम ।।

-


9 SEP AT 17:54

व्यक्ति के विचारों का सम्मान करना भी सामान्य ज्ञान हैं !
बड़े दुःख की बात है ,
बड़े - बड़े ज्ञानियों के पास भी इस ज्ञान का अभाव हैं !!

-


6 SEP AT 9:37

डूब - डूब के आज

यूं तन के खड़े हैं ।

यूंही नहीं बड़े हो गए हैं ।।

-


1 SEP AT 0:58

जो बीती बातों को भूल जाऊ ,
तो हो जाए बंद लड़ाई हजार !
जो जीत जाऊ मैं की मैं की लड़ाई से ,
तो मै हो जाऊ शून्य से साक्षात्कार !!

हर हर महादेव ,🙏🏻🙏🏻🙏🏻

कठिन डगर है निस्वार्थ भाव से कर्म करना ,
स्वार्थ भाव से कर्म करते है ना ना प्रकार !
जो जीत जाऊ मै की मैं की लड़ाई से ,
तो मै हो जाऊ शून्य से साक्षात्कार !!

-


31 AUG AT 7:35

लोग भगवान को भगवत्व
की शपथ दिया करते है ।
परन्तु मनुष्य स्वयं
मनुष्यत्व भूल कर जी रहे है ।।

-


20 AUG AT 19:56

सच को सच साबित करना बहुत कष्टकर है ।
कलियुग में , सिर्फ सच्चा होना पर्याप्त नहीं ।

-


18 AUG AT 21:40

आजकल तुम मौन क्यूं हो !
दिल जबाबों से भर गया हैं ,
इसलिए मौन हूँ ।।

-


26 JUL AT 23:13

ज्ञान गुरुकुल में मिलता हैं ।
और उस ज्ञान की परीक्षा अज्ञातवास में होती हैं ।
जिसके जीवन में ये दोनो पल नहीं आए वो राजा तो बन सकते हैं परन्तु सम्राट नहीं ।।

-


23 JUL AT 21:08

जो कहानी आप सबने ने लिखीं ,
उसमें मेरा किरदार बुरा ग़लत और छोटा था ।
समय बदलता है....
एक कहानी मै लिखूंगा ,
किरदार का तो पता नहीं कहर बहुत बड़ा होगा ।।

-


21 JUL AT 23:51

हर छड़ हार मर के जो मैं हार रहा ।
तो तुम्हारे पास हूं आया हे हर (भगवान)
जो मै यहां भी हार गया तो कैसे जी पाऊंगा हर।।

-


Fetching Aman Shukla Quotes