प्यार में लोग यू ही पागल नहीं होते
लोग वादे करके मुकर जाया करते हैं-
#CHANDIGARHIAN
Army Lover
aaye hi ho toh kuch padh kr jana😊
Dil ki baate h... read more
पूछते है लोग यू तो कि
तुम खोए खोए लगते हो
क्या बताऊँ उन्हें की अब
तेरा चेहरा दिखाई नहीं देता-
आँखे तेरी लगती है मासूम सी
पर इरादे तेरे ठीक नहीं है
सूरत से लगती है भोली चाहे
पर दिल में तेरे खोट बहुत है
एक साथ कितनों को धोखे मे रखती हो
सुबह किसी के साथ, रात किसी और के नाम करती हो
चाय किसी और के साथ पीं कर
घूमने किसी और के साथ निकलती हो
इतनी तेजी से बढ़ना तेरा डुबो देगा तुझे एक दिन
पछताने के सिवा हाथ और कुछ ना होगा तेरे उस दिन
-
तुझे देख कर भी अंजान सा बना रहा मैं
क्या बताऊँ की धड़कन बड़ी हुयी थी मेरी-
ग़मों के बादल तो हर जगह छाए है
हिम्मती वही है जो फिर भी मुस्कुराए है-
इंसानियत का कत्ल करके वो देश कब्जाते रहे l
लाशों के ढेर पर एक नया शहर बसाते रहे l-
ख़ामोशियों में उसकी मैं रहना सीख गया
लंबा था सफर लेकिन मैं जीना सीख गया-
लड़के हो स्ट्रॉन्ग बनो तुम
दिल हमारा भी तो नर्म हो सकता है ना
लड़के हो ल़डकियों की तरह रोते हो
आँखों से आंसू हमारे भी गिर सकता है ना
पापा की घूर से ही डर जाया करते हैं
माँ की लोरी के बिना कहा सो पाते हैं फिर
दिन रात इसी सोच में कटती है हमेशा
पीछे ना रह जाए जिंदगी की इस रेस में हमेशा
पैदा होते ही जिम्मेदारियों का बस्ता टांग दिया जाता है
फिर बड़े होने तक ये ही सिखाया जाता है
कई बार ख्वाहिशों का बचपन मे ही कत्ल करना पढ़ता है
कच्ची उम्र में ही कई बार घर का पेट भरना पड़ता है
समाज हमेशा एक ही तराजू में तोलता है हमे
लड़के होते ही है इमोशंसलैस नजाने क्यू बोलता है हमे-
यू चिल्लाने का क्या फायदा
गूंगी हो चुकी दुनिया को
हर बात समझाने का क्या फायदा
गिरी हुयी इस दुनिया की सोच को
कैसे तू ऊँचा उठा पाएगा
थाली में छेक करने वालों को
कैसे साथ चलना सीखा पायेगे-