तुझे पाने की कोशिश मैं इतना कुछ खो चुका हु मैं,
की तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का गम होगा।— % &-
@theamanshakya
मैं सोचता हूं तुम कितनी हसीन होंगी,
मैं सोचता हूं तुम कितनी दिल नशी होंगी,
इस ज़िन्दगी के खेल में हम नशी बना लो तुम,
मेरे साथ ज़िन्दगी में खुशियां भी असीम होंगी।
-
कैसे और किन बिनाहो पर भरोसा करूं तेरी बात का,
तूने बोला कुछ और किया कुछ हाल मेरे जज़्बात का।-
ये जो सुबह आज की वो तुमसे ख़ूबसूरत है,
असल में इश्क भी मेरा तुमसा ख़ूबसूरत है।-
खुदा ने नूर बरसाया बहारो में जो तुम आई,
फिज़ा ये भी चमकने लगी नजर में मेरी तुम आई।-
पिछले कुछ दिनों से थोड़ा बदला सा लग रहा हूं मैं,
किसीसे जो सोचे बिना कुछ भी कहने लगा हूं मैं,
वो एहसास ढूंढते थक गया हूं जो कभी तो तुझसे था,
चैन से ना सो रहा हूं, ना चैन से जग रहा हूं मैं।-
उससे मोहोब्बत यूँ हो गयी है किसी चीज़ का न आभास होता है ,
ये हवा तोह चलती है धीमे से पर एहसास उसका होता है |-
ना सुकून से जीने देगी , ना सुकून से मरने देगी,
ये मोहब्बत है तेरी,
थोड़ा तड़प के जीने देगी थोड़ा तड़पके मरने देगी।-
Kismat me meri jo likhe h aansu,
Unhen to aankho se behna padega,
Mohobbat kari hai nibhayenge bhi hum,
Chahe jo bhi ab humko sehna padega-
मैने उन सब को माफ किया जिन्होंने मुझको गुम दिए,
क्यूंकि हर एक ने जो गम दिए वो पिछले से कम दिए।-