Aman Shakya   (SH)
106 Followers · 142 Following

Instagram :
@theamanshakya
Joined 2 April 2018


Instagram :
@theamanshakya
Joined 2 April 2018
27 JAN 2022 AT 15:07

तुझे पाने की कोशिश मैं इतना कुछ खो चुका हु मैं,
की तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का गम होगा।— % &

-


13 SEP 2021 AT 23:22

मैं सोचता हूं तुम कितनी हसीन होंगी,
मैं सोचता हूं तुम कितनी दिल नशी होंगी,
इस ज़िन्दगी के खेल में हम नशी बना लो तुम,
मेरे साथ ज़िन्दगी में खुशियां भी असीम होंगी।

-


22 JUL 2021 AT 17:13




कैसे और किन बिनाहो पर भरोसा करूं तेरी बात का,
तूने बोला कुछ और किया कुछ हाल मेरे जज़्बात का।

-


2 JUN 2021 AT 6:41


ये जो सुबह आज की वो तुमसे ख़ूबसूरत है,
असल में इश्क भी मेरा तुमसा ख़ूबसूरत है।

-


30 MAY 2021 AT 16:58

खुदा ने नूर बरसाया बहारो में जो तुम आई,
फिज़ा ये भी चमकने लगी नजर में मेरी तुम आई।

-


12 MAY 2021 AT 8:00

पिछले कुछ दिनों से थोड़ा बदला सा लग रहा हूं मैं,
किसीसे जो सोचे बिना कुछ भी कहने लगा हूं मैं,
वो एहसास ढूंढते थक गया हूं जो कभी तो तुझसे था,
चैन से ना सो रहा हूं, ना चैन से जग रहा हूं मैं।

-


18 APR 2021 AT 10:57

उससे मोहोब्बत यूँ हो गयी है किसी चीज़ का न आभास होता है ,
ये हवा तोह चलती है धीमे से पर एहसास उसका होता है |

-


8 APR 2021 AT 21:42

ना सुकून से जीने देगी , ना सुकून से मरने देगी,
ये मोहब्बत है तेरी,
थोड़ा तड़प के जीने देगी थोड़ा तड़पके मरने देगी।

-


3 APR 2021 AT 13:13

Kismat me meri jo likhe h aansu,
Unhen to aankho se behna padega,
Mohobbat kari hai nibhayenge bhi hum,
Chahe jo bhi ab humko sehna padega

-


3 APR 2021 AT 10:22

मैने उन सब को माफ किया जिन्होंने मुझको गुम दिए,
क्यूंकि हर एक ने जो गम दिए वो पिछले से कम दिए।

-


Fetching Aman Shakya Quotes