"वो हिंदी सी लगती है",
जी हां मुझे वो हिंदी सी लगती है
जब देखता हूं उसकी तरफ तो उसकी पलके कुछ कविता सी कह जाती,
जब हटाता हूँ जुल्फे आँखों से तो कई बार हिंदी के कुछ कठोर वाक्यों सी उलझ जाती है,
जब पकड़ता हूं उसका हाथ तो वो प्रेमचंद सी सिसक जाती है,
जब रखती है कंधे पर सर तो मानो 2 पंक्ति के काव्य में ही पूरा सार सा कह जाती है,
जब देखता हूं उसके मुस्कुराते हुए चेहरे को तो उसकी आंखें पूरा अनुवाद सा कर जाती है,
जब आती है चुन्नी ढककर सर पे तो एकदम सरल सी नजर आती है,
इसलिए ही तो शायद वो हिंदी कही जाती है!
-
किश्तो में वया नहीं होता बीता हुआ कल
क्यूकि किश्ते चुकाते चुकाते ब्याज भी लगता जाता है!-
I know how to respect for girls💖 because my mother💖 taught me this....❣️
-
God give me all the sorrows and pains of those I love and keep them happy forever...
-
अपना एक छोटा सा पैगाम📃 लिखदो
आप हमारे नही हो सकते तो अपना दिल💖 ही हमारे नाम लिखदो!-
वो लोग गलत नहीं है साहब,
हम भी कुछ दिन पहले अजनबी लोगो से ऐसे ही बात किया करते थे!-
तेरा वो गुस्से में तिरछी नजरों से देखना
और तेरी वो गुस्से वाली नाक का लाल मिर्ची जैसा दिखना
No captions for ur anger cuteness😍😍-
उसको सताना भी अच्छा लगता है उसको मनाना भी अच्छा लगता है
कहने को तो वो कुछ नहीं लगते मेरे पर उनसे एक पुराना दिल का रिश्ता सा लगता है!-
उन लोगो के भी क्या कहने जो मेरे अंदर घुसकर मुझे ही तोड़ते है
शातिर समझते है वो लोग अपने आप को लेकिन शायद उनको पता नहीं बिखरे हुए कंकर टूटते नहीं हैं!-