माथे पे बिंदी उसकी पसंद है मुझे,
अफीम सी आँखें उसकी पसंद है मुझे।।
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममे नशा,
पर ये नशा सरेआम करना पसंद है मुझे।।।
-
aman raj
(Alfaaz_aman_k)
122 Followers · 125 Following
CA Aspirant...
Joined 30 August 2019
22 DEC 2021 AT 14:13
28 MAR 2021 AT 11:11
Open the inning of your dream like
"Rohit",
Chase it like "Virat"
And finish it off like "Dhoni"-
17 MAR 2021 AT 21:24
अच्छे लोग और अच्छी किताबें,
यूँही किसी को समझ नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है।।।-
4 JAN 2021 AT 12:43
मेरे हर बात में तेरा जिक्र हो जाता है,
ना चाहते हुए भी तेरा फिक्र हो जाता है।।।-
3 JAN 2021 AT 17:57
मुश्किल ये नहीं कि हमे आपसे प्यार नहीं,
मुश्किल तो ये है कि उस प्यार का कोई इकरार नहीं।।।-
2 JAN 2021 AT 18:05
काश कुछ यूँ मिलन होता हमारा
जैसे देवप्रयाग मे अलकनंदा,
मिलती वो भागीरथी से
और फ़िर बन जाती गंगा...-