एक चिट्ठी लिखी है,कभी मिलोगी तो सुनाउगा
वो पहली बार कॉल पर बात करना ,
वो लौकडाउन मे सुबह, वॉक पर जाना ,
एक हसीन एहसास था ।।
हा याद आता है,तुम्हारा बस स्टॉप मुड़ कर देखना ।।
हा याद आता है,तुम्हारी फोटो पर जान बुझ कर तारीफ न करने पर तुम्हारा रूठ जाना !!
कुछ गलत नही था कुछ सही नही था ,
शायद हालात खराब थे और नसीब भी !!
तो चलो!!
दूर भले हो एक दूसरे से,माफ कर देते है ना ।।
वैसे भी चुपके से एक दुसरे कि स्टोरी देख लेते है ना ।।
एक चिट्ठी लिखी है,कभी मिलोगी तो सुनाउगा!!
~ Aman Raj-
कुछ रास्ता लिख देगा ,
कुछ मैं लिख दूंगा ।।
वो लिखते जायेगे मुश्किल,
मैं मंज़िल लिख दूंगा ।।-
Teri ek jhalak paane ke liye teri galiyon mein saara din ghumte the hum,
Tere jhoote pyaar ko sach maan kr din raat khushi se jhoomte the hum,
Lekin beech raah mein chalte chalte tune humara saath chor diya,
Wiswaas aur jhoot ka kaala chadar apne chehre pe oodh kr hamare dil ko tod diya!!-
बहरूपिया इश्क़
तेरी इस मुस्कान को,
अपने दिल मे छुपाये रखा था ।
एक दिन हम एक होंगे,
इस आसको अपने अंदर जगाये रखा था।
लेकिन इस बात से अनजान था मैं,
की तुमने अपने चेहरे के ऊपर
फ़र्ज़ी इश्क़ का नकाब चढ़ाये रखा था।।
ऐ इश्क़ तेरे अभी तेरे जंजाल में है,
एक जख्मी परिंदे की हाल में है।
हस्ते हुए चेहरे ने भ्रम रखा हमारा
वो देखने आए थे हम किस हाल में है!!!-
मेरी मुठि से ये बालू सरक जाने को कहती है,
की अब ये ज़िंदगी मुझे भी थक जाने को कहती है।।
कहती है सोजा,अब बिता कल वापिस नही आएगा
पर कैसे समझाऊ !!
की कच्चे उम्र में किये पक्के वादे
मुझे आज भी किसी और का नही होने देते ||
-
तुम जा रहे थे और लगता ही नही था कि लौट के वापिस कभी न आ ओगे ।।
पता होता तो बताता दासता इंतेज़ार की ,ऐतबार की और उससे ज्यादा भी ज्यादा बेपनाह प्यार की !!
पर सायद अब कभी बात न हो,इस जिंदिगी में कभी मुलाक़ात न हो!!
तो आखिरी बार सुनलो, प्यार था!प्यार है!और रहेगा !!
तो आखिरी बार सुनलो,इंतेज़ार था! है !! और रहेगा!!-
अगर फिर किसी मोड़ पर मिलु
तो मुह मोड़ लेना ।।
पुराना इश्क़ है!! दुबारा हुआ,
तो कयामत हो जाएगी ।।-
वो क्या था की , अंजाम ने दुख दिया है !!
वरना यादे तो आज भी प्यारी है ।।-
छोड़ दो अब उससे वफ़ा की उम्मीद,
जो तुम्हे रुला सकता है ।।
वो तुम्हे भुला भी सकता है ।।
-